Translate

रेल सुरक्षा बल ने चलाया ऑपरेशन सतर्क,,

रेल सुरक्षा बल ने चलाया ऑपरेशन सतर्क,, 


आनंद विहार-भागलपुर,विक्रमशिला
 सुपरफास्ट ट्रेन से,94 एंड्रॉइड फोन के साथ एक चढा आरपीएफ के हत्थें,,, 
  

सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।मालदा रेल मंडल  के रेल सुरक्षा बल रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के साथ-साथ  रेलवे परिसर में होने वाले विभिन्न प्रकार के अपराधों केखिलाफ भी सक्रिय भुमिका निभा रहे हैं और चौबीस घंटे निगरानी रखी जा रही हैं,लोकसभा चुनाव और त्योहार को लेकर आरपीएफ अलर्ट मोड़ मे कार्य कर रही हैं,इस दौरान ट्रेनों और रेलवे स्टेशन पर विशेष निगरानी भी रखी जा रही हैं,इसी क्रम में,ऑपरेशन सतर्क के तहत आज आनंद विहार-भागलपुर,विक्रमशिला
 सुपरफास्ट ट्रेन से जमालपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट इंजार्च इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट के दिशा-निर्देश पर एसआई,जे.आर. मीना, एसआई लक्ष्मी कुमारी तथा
पदाधिकारियों और जवानों के नेतृत्व 
कार्रवाई की गयी,और बड़ी संख्या में चोरी हुए मोबाइल फोन की तस्करी करते रंगेहाथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई हैं। इस संबंध मे आरपीएफ पोस्ट इंजार्च इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट नें बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर आरपीएफ,सीआईबी  मालदा टीम के रवि शंकर यादव जमालपुर पोस्ट के एसआई,जे एस मीणा,एसआई लक्ष्मी कुमारी हैड कांस्टेबल सुंदरम सहित अन्य ने
कार्रवाई करते हुए जैसे ही ट्रेन लगभग सात बजे प्लेटफार्म संख्या 01 पर पहुंची,तो आरपीएफ टोम के जवानों ने बताए गए आरक्षित कोच बोगी को घेर लिया गया,फिर बोगी 
कोच का गहन निरीक्षण किया गया। 
सघन तलाशी के दौरान बर्थ संख्या-60 पर बैठे एक संदिग्ध
यात्री पर जवानो की नजर पड़ी 
आरपीएफ पुलिसको करीब आते देख यात्री घबराया और पुलिस के  पूछताछ करने पर,उक्त व्यक्ति ने अपनी पहचान मुंगेर के राणा  कुमार के रूप में बताई,वही पुलिसिया भाषा मे पुछने और तलाशी लेने पर गिरोह के सरगना 'उक्त व्यक्ती'के पास छिपाकर रखें, अलग अलग कंपनी के लगभग रुपये मूल्य के  20,0000/-94प्रति एंड्रॉइड फोन बरामद किए। दुसरी ओर आरपीएफ की कार्रवाई से रेल मार्ग से तस्करी करने वालो के बीच हरकंप मचा हुआ हैं।

Post a Comment

0 Comments