एक देश में दो कानून 😢😢 नाम का फर्क !
गाजीपुर के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी साहब का कल इंतकाल हो गया बेटा मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी जेल में है पैरोल की अर्जी लगाई जाती है एक बेंच नहीं बैठी दूसरी बेंच सुनवाई करने का मना कर देती है हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट याचिका लगाई जाती है वहां से भी इनकार आखिर ऐसा क्यों
बेटा अपने बाप के जनाजे में नहीं जा सकता वहीं दूसरी तरफ बाबा राम रहीम को पैरोल को आसानी से मिल जाती है क्योंकि बाबा राम रहीम पैरोल पर अपने बर्थडे जन्मदिवस मनाने के लिए बाहर आता है जबकि एक बेटा अपने आप के जनाजे के लिए बाहर नहीं आ सकता इस देश में दो कानून कैसे !
कम से कम मानवता के नाते इंसानियत के नाते पैरोल मिलनी थी बेटा जनाजे में शिरकत करने ही तो आ रहा था कोई जन्म दिवस या पार्टी शादी करने नहीं आ रहा था मगर अफसोस पैरोंल नहीं मिलती !
आज सुबह 10:00 बजे यूसुफपुर गाजीपुर काली बाग कब्रिस्तान में मरहूम मुख्तार अंसारी साहब को दफ़न किया जाएगा !
वक्त वक्त की बात है वक्त का पहिया घूम रहा है !
मेरे क़त्ल को हादसा लिखने वाले
वक़्त बदले तो तुझे क्या लिखूं मैं?
0 Comments