लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज नाथू सिंह मीना SP Godda के द्वारा केरासोल, केडोबाजार राजाभीठा इत्यादि बूथो का भौतिक सत्यापन किया,तथा राजाभीठा एवं महागामा थाना के सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ बैठक किया गया एवं चुनाव से संबंधित तैयारी का समीक्षा किया गया तथा सेक्टर पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निम्नांकित दिशा निर्देश दिया गया : -
1. सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने साथ प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर में निरंतर भ्रमणशील रहेंगे।
2. स्थाई वारंटी व फिरारियो की गिराफ़्तारी सुनिश्चित करेंगे तथा इस्तिहार व कुर्की का निष्पादन सुनिश्चित करेंगे।
3. चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वाले सभी लोगों पर निरोधात्मक कार्यवाही करेंगें।
4. सभी बूथों का रूट चार्ट तैयार करें।
5. सभी vulnerable बूथों में जाकर प्रभावित वोटर से मिलकर भयमुक्त होकर वोट डालने हेतु प्रेरित करें।
6. अपने अपने क्षेत्र के सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखें।
7. कांडो में वांछित अपराधियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्यवाही करे ।
8. चुनाव को लेकर शराब की तस्करी, नगदी,मादक पदार्थ, हथियार की जप्ती को लेकर चेकनाकों पर सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया गया है ।
0 Comments