 |
जदयू प्रधान कार्यालय मुजफ्फरपुर आज जिला जदयू प्रधान कार्यालय कर्पूरी सभागार इमलीचट्टी मुजफ्फरपुर में युवा जदयू का विस्तार किया गया । युवा जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी यूवा जिला जदयू के पदाधिकारी को प्रमाण पत्र वितरण किए । अखिलेश यादव जी ने मौके पर साथियों को संबोधित करते हुए कहे की लोकसभा चुनाव सामने है और हम युवा को सामाजिक सद्भाव, रोजगार की गारंटी, बेहतर शिक्षा व्यवस्था और भ्रष्टाचार मुक्त एनडीए गठबंधन की सरकार को बनाना है । विरोधियों की लूट खशोट वाली घमंडिय गठबन्धन के पास कोई मुद्दा नहीं है । इसलिए जो कार्य हमारे नेता नीतिश कुमार जी के द्वारा किया गया है उसी को अपना कार्य बतलाकर जनता को दिग्भ्रमित करने की कार्य कर रही है। मौके पर सौरभ,मनोज सिंह,अजीत निराला जितेंद्र कुशवाहा, मो नौशाद, मुदस्सिर एकबाल, गुड्डू यादव, राजा कुमार, संजय कुमार, प्रकाश चौधरी, आलोक कुमार, सुमन चौरसिया, अमरेंद्र कुशवाहा, राजा अंसारी, अबीर हुसैन, चंदन कुशवाह, संतोष कुमार, पवन यादव, विनोद सिंह, गणेश पटेल, जितेन्द्र माझी, मो मेराज, मो इमरान, रवि राज पटेल, आदि लोग उपस्थित रहे। |
दरभंगा से सरफराज की रिपोर्ट
0 Comments