मोंगिया वॉलीबॉल अकादमी गिरिडीह मे वॉलीबॉल का 129 वां जन्मदिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।
मौके पर मोगिया स्टील लिमिटेड के सीएमडी डॉक्टर गुणवंत सिंह मोगिया मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद।
गिरिडीह ---- गिरिडीह मोंगिया वॉलीबॉल अकादमी जामबाद में वॉलीबॉल खेल के 129 वर्ष पूरे होने पर इसे जन्म दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया ।इस मौके पर मोंगिया स्टील लिमिटेड के सीएमडी तथा मोंगिया नेशनल वालीबॉल अकादमी के संस्थापक डा गुणवंत सिंह मोंगिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे । इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डा गुणवंत सिंह मोंगिया तथा उनकी पत्नी मोंगिया स्टील लिमिटेड की डायरेक्टर त्रिलोचन कौर मोंगिया द्वारा केक काटकर किया गया । इस मौके पर इस अकादमी में पूर्व से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों के साथ नए चयनित को आए बच्चों के बीच उपस्थित गण मान्य द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया तथा शुभकामनाएं दी गई । मौके पर डॉक्टर मोंगिया ने अपने संबोधन में कहा कि आज का हम सबके लिए दिन काफी खुशी का दिन है क्योंकि आज के दिन 9 फरवरी को 129 वर्ष पहले इस खेल के जन्मदाता विलियम जीएम मोर्गन ने इस खेल अस्तित्व में लाया था । उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करके बच्चे देश-विदेश में अपना नाम कमाए और भारत वर्ष, झारखंड, गिरिडीह के साथ-साथ मोगिया का भी नाम रोशन करें । डा मोगिया ने कहा कि जल्द ही यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों को ज्यादा अति आधुनिक सुविधाऐ भी उपलबध करायी जाएगी तथा इसके लिए एक इनडोर स्टेडियम भी बनाया जा रहा है । जो करीब चार माह में पूरा हो जाएगा । डा मोगिया ने कहा कि बच्चों के बीच काफी प्रतिभा है, सिर्फ उन्हें निखारने की जरूरत है । यहां बच्चों को सभी तरह की सुविधा दी जा रही है ताकि वह देश-विदेश में जाकर प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर देश का नाम रोशन कर सके । इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करे बच्चों को शुभकामनाएं भी दी ।इस अवसर पर पर मोगिया स्टील लिमिटेड की डायरेक्टर त्रिलोचन कोर मोगिया कंपनी के डायरेक्टर हरजीत सिंह मोंगिया, डायरेक्टर बलविंदर सिंह सलूजा, मोगिया स्कूल के डायरेक्टर सनी शर्मा, मोंगिया अकादमी के नागेंद्र सिंह, संजय कुमार सिंह, आदिल सिद्दीकी, एकेडमिक रिकॉर्ड अकादमी के कोच शुभंकर चक्रवर्ती, कोच अजीत सिंह सहित कई गण मान्य लोग मौजूद थे ।
0 Comments