■ नमामि गंगे डीपीओ के लिए अभ्यर्थियों का लिया गया साक्षात्कार...
■ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीसी श्री कुलदीप चौधरी, डीडीसी श्रीमती कीर्तीश्री जी. आदि ने लिया साक्षात्कार
■ नमामि गंगे योजना के तहत जिला परियोजना पदाधिकारी पद के लिए कुल 19 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में लिया हिस्सा,03 रहें अनुपस्थित
================================
बोकारो :- समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने नमामि गंगे योजना अंतर्गत जिला परियोजना पदाधिकारी (डीपीओ) पद की रिक्ति के विरूद्ध आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया। मौके पर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., अपर नगर आयुक्त श्री सौरव कुमार भुवनिया,नमामि गंगे के जिला नोडल पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार आदि उपस्थित थे।साक्षात्कार में शामिल अभ्यर्थियों से क्रमवार उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने उनके शैक्षणिक, प्रशिक्षण एवं कार्य अनुभव के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। साक्षात्कार में कुल 19 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया,जिसका क्रमवार टीम द्वारा साक्षात्कार लिया गया। साक्षात्कार लेने वालों में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,दिल्ली के उप निदेशक श्री संत राम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल थे।
उल्लेखनीय हो कि,नमामि गंगे योजना अंतर्गत जिले से होकर गुजर रही दामोदर नदी को स्वच्छ एवं आमलोगों में नदियों एवं आस -पास के अन्य जल श्रोतों को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूकता बनाने को लेकर पूरे वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। योजना के तहत प्रभावी कार्यक्रम संचालित करने एवं निगरानी के लिए पिछले दिनों जिला परियोजना पदाधिकारी (डीपीओ) नमामि गंगे पद पर संविदा के तहत नियुक्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया था। जिसमें 22 अभ्यर्थियों को संवीक्षा के बाद आज साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। साक्षात्कार में 03 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें,कुल 19 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया।
0 Comments