Translate

बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैनर तले बेरमो जिला बनने को लेकर धरना प्रदर्शन का 62वां दिन भी जारी रहा ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैनर तले बेरमो जिला बनने को लेकर धरना प्रदर्शन का 62वां दिन भी जारी रहा । धरना प्रदर्शन पर बैठे संतोष नायक का स्वास्थ जांच अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शंभू कुमार एवं उनके चिकित्सा दल के द्वारा धरना स्थल पहुंचकर किया गया । उनके स्वास्थ्य जांच क्रम मे शुगर लेवल सामान्य से अधिक पाया गया । शुगर लेवल बढ़ जाने की वजह से पैर के अंगूठे में घाव हो गया जो दो माह बीत जाने के बाद भी अब तक नही सुख पाया है । जिससे धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगो को काफी परेशानी हो रही है । धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए संतोष नायक की जांच करने के बाद डॉक्टर शंभू कुमार ने कहा कि शुगर लेवल को कम करने के लिए इंसुलिन लेने की सलाह दिए है । वहीं चिकित्सा दल में पैथलॉजिस्ट शिव कुमार, उत्तम कुमार, संजय कुमार यादव उपस्थित होकर जांच किया । धरना पर बैठे नायक के सहयोग में जुटे लगातार मुन्ना श्रीवास्तव, मिथुन चंद्रवंशी, कुलदीप प्रजापति, मुकेश कुमार जुटे हुए हैं । समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं सचिव वकील प्रसाद महतो, रामकिंकर पांडेय, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी का भरपूर सहयोग मिल रहा है । मौके पर राम बल्लभ महतो, महादेव राम, अशोक पाठक, कल्याणी, सालिग्राम प्रसाद, उमेश कुमार महतो, अरुण कुमार महतो, प्रल्हाद महतो, बिनोद कुमार गुप्ता, नारायण प्रजापति सहित कई लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments