आईना द्वारा फाल्गुन के आगमन को लेकर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गिरिडीह --- आईना की ओर से फागुन के आगमन पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन स्मार्ट ड्रीम एकेडमी में की गई । जिसमें काव्य गोष्टी से पूर्व एक साहित्यिक परिचय हुआ । इस साहित्यिक परिचय में गिरिडीह कॉलेज के डॉक्टर बलभद्र, डॉक्टर छोटू प्रसाद, डॉ महेश सिंह तथा डॉक्टर शुक्ला मुख्य रूप से भाग लिया । साहित्यिक परिचय में यह बात छानकर आई कि साहित्य से समाज का निर्माण होता है और हमें समाज के निर्माण में साहित्य की भूमिका को लेकर बार-बार लोगों के बीच जानी चाहिए होना । यह चाहिए कि परिचर्चा में आने से पूर्व किसी पुस्तक का भी गंभीरता से अध्ययन कर लिया जाना चाहिए।साहित्यिक परिचर्चा के बाद काव्यगोष्ठी प्रारम्भ हुई । जिसमे लोगों ने एक से बढ़कर एक कविता का सूनाई ।
कवियों में मो परवेज शीतल, प्रदीप गुप्ता, इरफान आलम, नवीन सिन्हा, प्रभाकर सिन्हा, महेश सिंह,शैलेन्द्र शुक्ल, डॉ बलभद्र, डॉ छोटू मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
मंच का संचालन हलीम असद ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रंगकर्मी महेश'अमन' ने किया ।
0 Comments