Translate

सरस्वती पूजा सौहार्द वातावरण में मनाने को लेकर तेनुघाट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक किया गया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- सरस्वती पूजा सौहार्द वातावरण में मनाने को लेकर तेनुघाट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक किया गया । पेटरवार प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो, अंचल अधिकारी अशोक कुमार राम, गोमिया अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार महतो और ओपी प्रभारी आशीष कुमार के उपस्थिति में शांति समिति की बैठक की गई । बैठक में थाना क्षेत्र अंतर्गत जहां जहां भी सरस्वती पूजा मनाया जाता है, उसका जायजा लिया गया एवं शांति पूर्ण ढंग से विधिवत पूजा को सफल बनाने की अपील की गई। इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा सरस्वती पूजा को लेकर डीजे साउंड, शराब की सेवन, हुड़दंगी एवं पूजा व जुलूस से सम्बंधित कई बातें रखा साथ ही क्षेत्र की समस्याओं को विस्तार पूर्वक बताया गया । बैठक अंचल अधिकारी अशोक राम ने बताया कि शांति भंग करने वाले के ऊपर कार्रवाई की जाएगी या उपद्रव फैलाने वाले को चिन्हित किया जाएगा । बच्चों का दंगा फैलाना, उपद्रव फैलाना या छोटी बड़ी गलतियों को नजर अंदाज करना गार्जियन के लिए भस्मासुर के समान  साबित होता है। इसलिए बच्चों का बार-बार गलती को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार महतो ने कहा। तथा उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान गार्जियन का उपस्थित न होना बच्चों को मनोबल और बदमाशी में वृद्धि आती है जिसके कारण बच्चा ना चाहते हुए गलत राह पर संगत के कारण चल जाता है । प्रतिमा विसर्जन में निश्चित रूप से गार्जियन को बच्चों के साथ जाना चाहिए जिसमें किसी प्रकार के होने अनहोनी कम होने की संभावना रहती है । तेनुघाट थाना प्रभारी आशीष कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा पब्लिक के लिए जितना भी सहयोग हो सके जरूर करूंगा । यदि कही कोई घटना की संकेत मिले तो पुलिस को जरूर सूचना दें, ताकि उसे समाधान किया जा सके । मौके पर मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, रामचंद्र यादव, दीनानाथ चौबे ,लाल बहादुर शर्मा, विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार ,सेवा गंझू, रिजवान अंसारी ,अख्तर अंसारी,  सोहन गंझू, गोपीचंद मुर्मू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments