राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर सुभाष टीचर ट्रेनिंग कॉलेज द्वारा रेली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।
गिरिडीह ---- शनिवार को सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के तहत जन जागरूकता रैली सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के डायरेक्टर सह चेयरमैन संजय कुमार सिंह एवं डिप्टी डायरेक्टर आकाश परमहंस द्वारा झंडा दिखाकर रवाना की गई । यह रैली सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय कोलडीहा गिरिडीह से मुफस्सिल थाना गिरिडीह तक निकाली गई । जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिडीह शैलेश कुमार प्रियदर्शी के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह 2024 के अवसर पर गिरिडीह में रोड सेफ्टी रोज एट रोड एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । जिसमे रैली के माधयम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई और साथ में हिट एंड रन एवं गुड सेमेटेरियन योजना के बारे में भी जागरूक किया और बताया गया कि सड़क पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें । सभी लोगों के बीच माला गुलाब रोड सेफ्टी हैंडबुक और रोड सेफ्टी पंपलेट का भी वितरण किया गया।मुफस्सिल थाना के सामने जितने भी दो पहिया वाहन के चालक बिना हेलमेट के और चार पहिया वाहन बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले व्यक्तियों को उनकी सुरक्षा का संदेश देने हेतु गुलाब का फूल और माला पहनाकर जागरूक करने का प्रयास किया गया । इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह का अहम योगदान रहा । साथ ही डॉ अनुज कुमार ने सड़क सुरक्षा के लिए सभी को जागरूक रहने का संदेश दिया । इस कार्यक्रम में मुफस्सिल थाना के डीएसपी और सब इंस्पेक्टर ने भी सहयोग दिया । उनके द्वारा भी नियम का पालन नही करने वालो को भी फूल और माला पहनाकर वाहन चालकों को जागृत किया गया । इस अवसर पर मोहम्मद वाजिद हसन जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक ने भी अलग-अलग कानून और सुरक्षा के नियम के बारे में सभी को अवगत कराया । कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणार्थियों ने सड़क सुरक्षा के लिए तख्तियों पर स्लोगन को प्रदर्शित किया और रास्ते में स्कूल से आने वाले अवयस्क स्कूली छात्र-छात्राएं तीन-तीन सवारियों को एक बाइक में बैठा कर जा रहे थे उन्हें भी गुलाब देकर सचेत किया । इस कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक करके सड़क सुरक्षा नियमों को बताया गया ।इस अवसर सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार प्रो. कौशल राज, डॉ ओम प्रकाश कुमार राय, डॉ शमा परवीन, प्रो. राजकिशोर प्रसाद, प्रो. सोमा सूत्रधार के अलावे करण, सुधीर, नीरज, सोनी, शालू, प्रीति आदि सभी प्रशिक्षुओं का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा ।
0 Comments