आगामी लोकसभा चुनाव तथा जिले मे बेहतर पुलिसिग को लेकर नए डीएसपी और एसडीपीओ के साथ गिरिडीह एसपी ने की बैठक।
गिरिडीह --- गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने आज अपने कार्यालय में जिले में प्रतिनियुक्त सभी नए एसडीपीओ, डीएसपी और प्रशिक्षु डीएसपी के साथ एक बैठक की । बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिन-जिन नए एसडीपीओ और डीएसपी का पदस्थापन गिरिडीह जिले में किया है । उन्हें बेहतर पुलिसिंग के साथ काम करने की बात कही गई । साथ ही साथ इसके अलावे एसपी श्री शर्मा ने सभी एसडीपीओ और डीएसपी को जिले में आपराधिक घटनाओं पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने, आर्थिक अपराध समेत महिला उत्पीड़न, सांप्रदायिक झगड़े के साथ-साथ विभिन्न थानों में लंबित कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने और विभिन्न कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया । एसपी श्री शर्मा ने बताया कि जिले में जितने भी नए एसडीपीओ और डीएसपी आए हैं वह काफी बेहतर और अनुभवी पुलिस पदाधिकारी है । इसलिए जिस तरह से गिरिडीह पुलिस पूर्व में काम कर रही थी ठीक उसी प्रकार आगे भी सभी पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से गिरिडीह पुलिस जनता के लिए बेहतर पुलिसिंग के तहत कार्य करेगी । इसके अलावा एसपी श्री शर्मा ने सभी एसडीपीओ को अपने-अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी पर नकेल कसने और उन पर नजर रखने का भी निर्देश दिया । वहीं आगामी सरस्वती पूजा के मद्देनजर भी सभी को प्रतिमा विसर्जन के रूट और पूजा को लेकर विधि व्यवस्था बनी रहे इसे लेकर भी अपने-अपने क्षेत्र में सामाजिक लोगों के साथ बैठक कर सभी से शांतिपूर्ण माहौल में जितने भी पर्व-त्योहार आने वाले समय में होने वाले हैं उसे शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने की बाते भी कही ।
0 Comments