Translate

गिरिडीह इनर व्हील क्लब द्वारा मकतपुर रानी लक्ष्मीबाई मध्य विद्यालय में सफलता के साथ दन्त चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।

गिरिडीह इनर व्हील क्लब द्वारा मकतपुर रानी लक्ष्मीबाई मध्य विद्यालय में सफलता के साथ दन्त चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन। 

गिरिडीह ---- इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने मकतपुर स्थित रानी लक्ष्मीबाई मध्य विद्यालय में एकदिवसीय दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इसमे दन्त चिकित्सक डॉक्टर निखिल कुमार और डॉक्टर आकाश रस्तोगी ने अपना कीमती समय दिया और विद्यालय के 150 बच्चों के दांतों का बारीकी से परीक्षण किया और उन्हें उसके उपयोगी इलाज और दवा के विषय मे बताया ।

इनर व्हील क्लब गिरिडीह के द्वारा सभी बच्चों को क्लब मे नाम अंकित किया गया तथा पर्यावरण अनुकूल उनके बीच टूथ ब्रश और टूथपेस्ट भी वितरित किया गया ।

इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय सर ने क्लब को अपना पूर्ण सहयोग दिया ।इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा रेखा तर्वे, इंटरनेशनल इनर व्हील एडिटर प्रभा रघुनन्दन, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रश्मि गुप्ता, क्लब आई एस ओ डॉक्टर पायल वर्मा, पास्ट प्रेसिडेंट चंचल भदानी, क्लब सदस्या डॉली हलधर और सोनी कंधवे मोजूद थी ।

Post a Comment

0 Comments