तेनुघाट ---- अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय के समीप जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सन्तोष नायक का 67वां दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा । वही इस धरना पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा और महासचिव वकील प्रसाद महतो के साथ अधिवक्ता संघ का भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है । वहीं जिला की मांग के समर्थन में उतरे लोगों का जन सैलाब धीरे – धीरे बढ़ रहा है । धरना पर बैठे संतोष नायक के समर्थन में मिथुन चंद्रवंशी, कुलदीप प्रजापति, मुन्ना श्रीवास्तव, मुकेश कुमार धरना को गति दे रहें है । वहीं अधिवक्ता महुवा कारक, कल्याणी, एम खातून, रिया कुमारी, उमेश प्रजापति, दिलीप यादव, राम बल्लभ महतो, महादेव राम, मृत्युंजय कुमार झा, तपन कुमार दे, अशोक पाठक, वकील महतो, महेश ठाकुर, नरेश चंद्र ठाकुर, आनन्द श्रीवास्तव, गिरिवर महतो, गौतम किशोर महतो ने धरना प्रदर्शन में उपस्थित होकर अपना समर्थन दे रहे हैं । वही इस मौके पर बलदेव महतो, अरुण कुमार महतो, निरंजन महतो, उमेश महतो, रोहित कुमार यादव, मुकेश कुमार, मिथलेश कुमार सहित कई लोग धरना मे उपस्थित थे ।
0 Comments