Translate

इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन द्वारा बरगंडा स्थित बाल शिक्षा मंदिर में सनशाइन हेल्थ केयर के तहत डेंटल चेकअप कैंप लगाया गया ।

गिरिडीह ---- इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन द्वारा बरगंडा स्थित बाल शिक्षा मंदिर में सनशाइन हेल्थ केयर के तहत डेंटल चेकअप कैंप लगाया गया । सनशाइन हेल्थ केयर के तहत डेंटल चेकअप कैंप यह क्लब का अनुअल चेक अप कैंप है । करीबन 250 से अधिक बच्चों का चेकअप डॉक्टर परीक्षित आनंद, डॉक्टर बी के झा, डॉक्टर सौरभ जगनानी द्वारा किया गया । चेकअप के बाद डाक्टर परीक्षित आनंद एवं डॉ बी के झा द्वारा बच्चों को सही तरह से दांत पर ब्रश चला कर सफाई करने का तरीका बताया गया एवं डॉक्टर सौरव जगनानी द्वारा ओरल कैंसर अवेयरनेस टाक दिया गया । बच्चों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी डॉक्टर द्वारा दिए गए । क्लब द्वारा बच्चों को टूथब्रश, टूथपेस्ट एवं बिस्किट दिया गया । कार्यक्रम के अंत में क्लब प्रेसिडेंट सुमन गौर सरिया एवं क्लब सेक्रेटरी कविता राजगढ़िया द्वारा डॉक्टर एवं स्कूल प्रिंसिपल प्रभाकर घोष जी को सम्मानित करके उनका आभार व्यक्त किया । स्कूल के प्रिंसिपल प्रभाकर घोष जी ने क्लब के एवं डॉक्टर को अपनी ओर से पौधा देकर आभार व्यक्त किया । क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय की विशेष निगरानी में यह कैंप सफलता पूर्वक संपन्न हुआ एवं क्लब की मेंबर संगीता सिंह जो की स्कूल की टीचर भी है । कैंप को सफल बनाने में उनका भी विशेष योगदान रहा । वाइस प्रेसिडेंट सोनाली तर्वे, सेक्रेटरी कविता राजगढ़िया, पास्ट प्रेसिडेंट रंजना बगेरिया, आइसो स्मृति आनंद, दीप्ति सिन्हा, तनूजा भूषण, जूली सहाय एवं क्लब के अन्य मेंबर्स और स्कूल के टीचर्स उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments