Translate

जमालपुर पहुंचे रेलवे बोर्ड के सदस्य,, रेल इंजन कारखाना का लिया जायजा,, रेलवे बोर्ड सदस्य ने नवनिर्मित 140 टन क्रेन और बैगन को हरी झंडी दिखा किया रवाना,,

जमालपुर पहुंचे रेलवे बोर्ड के सदस्य,, रेल इंजन कारखाना का लिया जायजा,, रेलवे बोर्ड सदस्य ने नवनिर्मित 140 टन क्रेन और बैगन को हरी झंडी दिखा किया रवाना,,          


सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।एशिया प्रसिद्ध रेल इंजन कारख़ाना जमालपुर पहुंचें
रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य  राजकुमार मंगला और उन्होंने यहां रेल इंजन कारखाना जमालपुर का जायजा लिए वही इस दौरान उन्होंने लगभग 4 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से निर्मित बैगन के रैक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,मौके पर  उन्होंने रेल इंजन कारखाना जमालपुर द्वारा निर्मित 140 टन के 83वें क्रेन को भी  खरीदार को चाबी सुपुर्द किया इसके अलावे उन्होंने कारखाना के विभिन्न सौंफ का भी भ्रमण किया और वहां चल रहे कार्यों से रुबरु हुए। मौके पर मुख्य कारखाना प्रबंधक सुदर्शन विजय भारतीय रेलवे यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (ईरिमी) के अपर निदेशक पी रवि प्रसादा,उपमुख्य यांत्रिक अभियंता (बैगन) अभिनय कुमार मंच पर उपस्थित थे,उन्होंने क्रेन की चाबी गुजरात के भावनगर से पहुंची टीम को सौंपी भावनगर की टीम में गुजरात से वहां के सुपरवाइजर कल्पेश भाउसर, दिनेश गिरी और नरसिंह एन रेड्डी शामिल थे उन्होंने बताया कि गुजरात के भावनगर डिवीजन को जमालपुर से पहला क्रेन डिलीवर किया जा रहा है बताया  कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर में 140 टन के एक क्रेन का निर्माण कर रेलवे को 20 करोड़ रुपए में बेचा जाता है जबकि गैर रेलवे एजेंसी को 140 टन क्रेन 45 करोड़ रुपए में बेचा जाता है इस मौके पर उपमुख्य यांत्रिक अभियंता क्रेन दीपक कुमार गुप्ता तथा प्रोजेक्ट इंचार्ज मनोज कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे।इसके उपरांत उन्होंने बैगन मैन्युफैक्चरिंग शॉप में चल रहे कार्यों का भी जायजा लिया इस संबंध में उन्होंने उपमुख्य यांत्रिक अभियंता वेगन से वहां चल रहे कार्यों की जानकारी ली इसके बाद वह क्रेन शॉप का जायजा लेने पहुंचे क्रेन शॉप में ही रेल कारखाना द्वारा 140 टन क्रेन का निर्माण किया जाता है जमालपुर कारखाना 140 टन क्रेन का निर्माण करने वाला देश का इकलौता कारखाना है जहां उन्होंने अलग-अलग स्टेज में चलने वाले कार्यों से रुबरु हुए,वही जमालपुर कारखाना द्वारा बनाए गए 83 वें 140 टन क्रेन का डेमोंसट्रेशन देखने के बाद उन्होंने रेल कारखाना के हेरिटेज गैलरी का भ्रमण किया इस हेरिटेज गैलरी में रेल इंजन कारखाना के स्थापना काल 1862 ई से लेकर अब तक के महत्वपूर्ण सामग्रियों का संकलन किया गया है जो अपने आप में अनोखा है उन्होंने कारखाना के भाप इंजन के रिपेयरिंग की महत्वपूर्ण सामग्रियों का अवलोकन किया।इस दौरान रेल इंजन कारखाना के सभी वरीय रेल पदाधिकारी मौजूद थॅ।

Post a Comment

0 Comments