Translate

बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक का अनिश्चित कालीन धरना 86 दिन पूर्ण होने के उपरांत धारणा को स्थगित करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया है ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ----- बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक का अनिश्चित कालीन धरना 86 दिन पूर्ण होने के उपरांत धारणा को स्थगित करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया है । धरना का लगातार सहयोगी के रूप में संतोष श्रीवास्तव, कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी एवं मुकेश कुमार निभाते रहे । समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा एवं सचिव वकील प्रसाद महतो सहित सभी अधिवक्ता का भरपूर समर्थन मिला है ।

झारखंड सरकार चंपई सोरेन एवं स्पीकर रविंद्र नाथ महतो के सकारात्मक आश्वासन पर तत्काल धरना प्रदर्शन को स्थगित कर कुछ दिनों के लिए विराम दिया गया है । सरकार द्वारा की गई पहल यदि आने वाले कुछ माह में नहीं दिखाई दिया तो लोकसभा चुनाव के बाद यह आंदोलन उग्र आंदोलन में तब्दील होने की पूर्ण संभावना है । जिला बनाओ संघर्ष समिति बेरमो के 15 लाख जनता के भावनाओं के अनुरूप काम करेगी और हर हाल में बेरमो को जिला बनाने का जो सपना लोगों ने देखा है वह पूर्ण होकर रहेगा । संघर्ष समिति को समर्थन करने का कारवां दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है और आज 85 दिन ऑल झारखंड रैयत विस्थापित प्रभावित मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष आशीष कुमार, सोमरा मुंड एवं नरेश नायक लिखित में अपना समर्थन सौंपा ।

आंदोलन को धारदार बनाने में इनका भी भरपूर सहयोग रहा है। गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, भाजपा बोकारो जिला ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष चितरंजन साव, मुखिया नीलम श्रीवास्तव, तारामनी भोगता, जिला परिषद माला कुमारी, भाजपा के नेता आफताब आलम, गणेश महतो, रामकिंकर पांडेय, शालिग्राम प्रसाद सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं राजनीतिक के विभिन्न दलों के नेता इसका समर्थन किया है ।

Post a Comment

0 Comments