■ MDA-2024 की सफलता हेतु महिला पर्यवेक्षक / सहिया/आगनबाड़ी सेविका/सहायिका एवं अन्य का दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न...
■ आगामी दिनांक 10 फरवरी 2024 को बूथ पर एवं दिनांक 11 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक घर घर घूमकर DEC-Albendazole दवा का सेवन कराया जा सके
================================
बोकारो :- विभागीय निर्देश के आलोक में बोकारो जिले में आगामी दिनाक 10 फरवरी से 25 फरवरी, 2024 तक Mass Drug Administration MDA कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम से पूर्व बोकारो स्टील सिटी क्षेत्रांतर्गत पर दवा प्रशासको को प्रशिक्षण दिया जाना है ताकि प्रशिक्षित दवा प्रशासकों से ही आमजन को एमडीम कार्यक्रम के दौरान आगामी दिनांक 10 फरवरी 2024 को बूथ पर एवं दिनांक 11 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक घर घर घूमकर DEC-Albendazole दवा का सेवन कराया जा सके। इस हेतु सभी दवा प्रशासको को आगामी दिनांक 02 फरवरी, 2024 तक दो पालियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित है। उक्त प्रशिक्षण हेतु आज दिनांक 30 जनवरी, 2024 को कैंप टू स्थित ए.एन. एम. प्रशिक्षण केंद्र के सभागार में जिला भी.वी.डी. पदाधिकारी डॉ रेनू भारती की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जिले के सभी महिला पर्यवेक्षक/ सहिया/आगनबाड़ी सेविका/सहायिका शामिल हुई।■ शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें :-
इस प्रशिक्षण में श्री अशीष कुमार, सलाहकार भी०बी०बी०, बोकारो एवं श्री आतिश चन्द्र मिश्रा जिला समन्वयक पीआई के प्रतिनिधि द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में एमसीए) कार्यक्रम से पूर्व एम०डी०ए० कार्यक्रम के दौरान एवं कार्यक्षम के पश्चात की गतिविधियों की तैयारी करने पर विशेष ध्यान दिया गया ताकि जिले के अंतिम व्यक्ति तक कार्यक्रम से सबंधित जानकारी प्राप्त हो सके एवं शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सके। साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थिशों को सभी स्तर पर तैयारी सुनिश्चित करते हुए दवा का सेवन अपनी उपस्थिति में कराना सुनिश्चित करें। साथ ही बताया कि 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे/गर्भवती महिला/अत्यंत वृद्ध एवं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को छोड़कर शेष सभी को दवा खिलाना है। दवा खाली पेट नहीं खिलाना है।
प्रशिक्षण में हाउस मार्किंग एवं कार्यक्रम के दौरान अनुषंगी प्रभाव से निपटने हेतु जानकारी Side Presentation एवं Filaria Video के माध्यम से दी गई।