Translate

गिरिडीह लोकसभा का पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे संतोष नायक को समर्थन देने धरना स्थल पहुंचे ।

 

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ----- गिरिडीह लोकसभा का पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे संतोष नायक को समर्थन देने धरना स्थल पहुंचे । उन्होंने कहा की पूर्ण रूप से बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने को लेकर मेरा समर्थन है । और हर तरह का समर्थन देना एवं सहयोग करने के लिए तत्पर हूँ । माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को पूर्व में भी लिखी आवेदन दिया गया था । पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर की पांच बार का सांसद आप भी रहे परन्तु आज तक जिला क्यों नही बना । उस पर उन्होंने कहा कि बेरमो को जिला को लेकर राजनीति करण के कारण आज तक जिला नही बन सका । मौके पर रामकिंकर पांडेय, प्रमोद सिंह पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष, दिनेश यादव नगर अध्यक्ष, लाल बहादुर शर्मा, पंकज तिवारी, पंकज पाठक सहित कई लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments