असामाजिक तत्वों द्वाराखंडोली पर्यटन स्थल परिसर से पर्यटकों से गाली गलौज तथा पुलिस पर किए हमले को लेकर पांच लोगों को जेल भेजा गया।
गिरिडीह ---- गिरिडीह जिला के खंडोली पर्यटक स्थल पर सैलानियों की सुरक्षा के लिए गिरिडीह पुलिस के तरफ से सुरक्षा व्यवस्था दी गई है एवं असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है । चूँकी खंडोली एक पर्यटक स्थल है, जहाँ अन्य राज्य, दुसरे जिले तथा गिरिडीह के लोग काफी संख्या में घुमने आते है । जहाँ सुरक्षा के दृष्टिकोण से खण्डोली पर्यटक स्थल को देखते हुए सैलानियो कि सुरक्षा हेतु पुलिस चौकी का निर्माण किया गया है । ताकि यहाँ आने वाले लोग अपने परिवार के साथ निर्भीक होकर पर्यटन स्थल का आनन्द ले सकें । इसी क्रम मे बीते बुधवार को पुलिस गश्ती के क्रम में देखा गया कि कुछ असमाजिक युवकों द्वारा पहाड़ी क्षेत्र में हो हल्ला कर रहे थे । तथा शराब का सेवन कर नशे में आते-जाते लोगो पर भद्दी-भद्दी टिप्पणियाँ कर रहे थे । जिसकी सुचना वहाँ पर गश्त कर रहे पुलिस जवान को दिया गया । जिसे उक्त लड़कों को ऐसा करने से मना किया गया। तो उपस्थित प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी से उलझते हुए उनके साथ गाली गलौज कर हाथा-पाई करने पर उतारू हो गये एंव उक्त लडको के द्वारा दो पुलिस के जवान पर हमला कर दिये । जिसमें एक जवान के सर में गम्भीर चोट लगा तथा दुसरा जवान को भी हाथ में चोट लग गया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देशानुसार उपरोक्त युवको को गिरफ्तार किया गया एवं जख्मी पुलिस जवान द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर बेंगाबाद थाना कांड सं 03/2024 कुल नौ व्यक्तियो के विरूद्ध कांड दर्ज कर अग्रतर कारवाई करते हुये पाँच युवको को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।गिरफ्तार अभियुक्तो में प्रकाश सिंह, मुकेश यादव, रविन्द्र यादव तीनो साकिन बोरोटाँड़, पप्पु यादव, महादेव यादव दोनो साकिन काशीटाँड़ सभी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
0 Comments