गिरिडीह ---- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत संचालित सोमवार को नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह के जिला कार्यालय में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे भाषण प्रतियोगिता का विषय "मेरा भारत - विकसित भारत @2047" था । जिसमें ज़िले के विभिन्न प्रखण्डों से युवाओं ने भाग लिया । इधर नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल नैयर परवेज ने बताया कि जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्वेता कुमारी, द्वितीय स्वेता कुमारी, तृतीय राजेश टुडू ने प्राप्त किया । जिसमें सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । साथ ही उन्होंने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर भाग लेंगे । वही राज्य स्तर में प्रथम प्राप्त करने पर एक लाख पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जाएगा । मोके पर निर्णयक महेश अमन, राजेश कुमार, जयशंकर अग्रवाल, एमटीएस चंचल कौशिक उपस्थित थे ।
0 Comments