Translate

बेरमो अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय तेनुघाट के समीप बेरमो जिला बनाओ को लेकर 34वां दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक का धरना जारी रहा ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- बेरमो अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय तेनुघाट के समीप बेरमो जिला बनाओ को लेकर 34वां दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक का धरना जारी रहा । 34वां दिन बेरमो को जिला बनाओ को लेकर पेटरवार प्रमुख शारदा देवी, उप प्रमुख सीमा देवी और कसमार जिला परिषद सदस्य अमरदीप महराज ने धरना प्रदर्शन पर पहुंच कर अपना समर्थन दिया । वही शारदा देवी ने कहा की जब तक जिला नहीं बनेगा तब तक हमलोग जिला बनाने की मांग करते रहेंगे । सरकार को बेरमो को जिला का दर्जा सरकार को देना ही होगा । वही उपप्रमुख ने कहा जब तक ये धरना चलेगा तब तक हम लोगो का साथ बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के साथ रहेगा । वही कसमार से आए जिला परिषद सदस्य ने कहा की बेरमो जिला की सभी आहर्ता को रखता है मगर सरकार के राजनितिक डंस का मार झेल रहा है । जबकि कई बार विधान सभा मे इसकी मांग उठा चुकी है मगर फिर भी इस पर सरकार का ध्यान किसी का नहीं है । वही इस मौके पर राजीव झा, पंकज झा, वेद प्रकाश तिवारी, दशरथ महतो, शालीग्राम प्रसाद, नारायण प्रजापति, दिनेश महतो, संजय गुप्ता, अजय प्रजापति, पसस अजीत पाण्डेय, पसस अख्तर हुसैन, जागेश्वर ठाकुर, सुरेन्द्र महतो, इन्द्र नाथ महतो सहित कई लोग धरने पर बैठ कर समर्थन दिया । वही समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी, मुकेश कुमार, मुन्ना श्रीवास्तव ने धरने पर बैठे संतोष नायक के स्वस्थ के साथ साथ रात्रि का भी ध्यान रखे हुऐ है । अब देखना यह है की 34दिन बीत जाने के बाद भी सरकार के द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही है वही लोगो के अंदर अब उबाल बढ़ता जा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments