Translate

बोकारो जेल प्रशासन द्वारा बंदियों के बीच क्रिकेट और शतरंज खेल का मैच करवाया गया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ----- बोकारो जेल प्रशासन द्वारा बंदियों के बीच क्रिकेट और शतरंज खेल का मैच करवाया गया । जिसे लेकर कारा प्रशासन के द्वारा जेसीबी से मैदान को ठीक करवाया गया और खेल सामग्री उपलब्ध कराई गई । क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 6 टीम ने हिस्सा लिया । जिसमें आर सी सी टीम और डेल्टा स्पोर्ट्समैन टीम फाइनल में पहुंची । फाइनल मैच में आरसीसी टीम ने डेल्टा टीम को हराकर विजेता बनी । विजेता टीम के कप्तान विजय सिंह को शील्ड दिया गया । मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी अमित कुमार सिंह और मैच का बेहतरीन बल्लेबाज गणपत पासवान को घोषित किया गया । वहीं शतरंज प्रतियोगिता में कल 16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । जिसमें रणजीत सिंह और मनीष सिंह फाइनल में पहुंचे । फाइनल मुकाबला में रणजीत सिंह ने मनीष सिंह को हराकर विजेता बनने का सम्मान प्राप्त किया । इस अवसर पर डालसा बोकारो के सचिव सुश्री निभा रंजन लकड़ा ने कहा कि इस तरह के खेल से जेल में बंद बंदियों को प्रोत्साहित किया जाता है । जिससे वह बाहर जाकर एक अच्छा नागरिक बन कर रहे और दूसरों को भी गलत कार्य करने से रोके । वही पुरस्कार वितरण समय डालसा सचिव सुश्री निभा रंजन लकड़ा, न्यायिक पदाधिकारी सुश्री तबिंदा खां, पैनल अधिवक्ता आनंद वर्धन एवं उपस्थित अधिवक्तागण के द्वारा किया गया ।उक्त बातों की जानकारी जेल अधीक्षक अरूणाभ ने दी ।

Post a Comment

0 Comments