साल के पहले दिन लोगो का भीड़ तेनुघाट डैम पर।
मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- 2024 का पहला दिन आम लोगो के बीच उत्साह उमंग देखा जा रहा है । लोग अपने परिवार मित्रो के साथ तेनुघाट डैम पर वन भोज मानते नजर आए । वही जगह जगह लोग नाच-गाने के साथ नए वर्ष का लुत्फ उठाया । वही तेनुघाट पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी निभाई । पुलिस जगह जगह सादे लिवास मे भी तैनात रही । वही डैम के पास तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव के द्वारा मेला भी लगवाया गया है । लोग मेले का भी अपने बच्चों और परिवार के साथ आंनद ले रहे है । तेनुघाट डैम में नौका विहार का मजा सैलानियों के द्वारा खूब उठाया जा रहा है । वहीं सबसे ज्यादा नौका विहार के पास भीड़ भाड़ दिखाई देता नजर आया । डैम में तीन मोटर बोट है जिसमे एक हाई स्पीड और दो सामान्य बोट है । वही दो बोट पर्यटन विभाग से प्राप्त हुआ है तथा एक बोट फिशरी बिभाग से प्राप्त है । साथ ही आस पास के गाँव के दर्जनों नाव भी डैम में उपलब्ध है जो स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा चलाया जा रहा है । इस मौके पर तेनुघाट पंचायत की पूर्व मुखिया रेखा सिन्हा ने भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ दामोदर नदी के किनारे पिकनिक का आनंद उठाया । वहीं लोगों के द्वारा नए वर्ष में जहां पिकनिक का आनंद लिया गया । वहीं मंदिरों में भी लोगों की भीड़ नजर आई । नए वर्ष में लोग मंदिर जाकर भगवान के दर्शन किए और प्रसाद चढ़ा कर अपने परिवार और मित्र जनों के बीच प्रसाद का वितरण किया ।
0 Comments