Translate

2024 नव वर्ष की आगमन और 2023 की खूबसूरत विदाई का जश्न सभी जगह लोगों ने पूरी रात मनाया ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- 2024 नव वर्ष की आगमन और 2023 की खूबसूरत विदाई का जश्न सभी जगह लोगों ने पूरी रात मनाया । लोगों ने अपने घर और जहां पर नए वर्ष की आगमन और पुराने वर्ष की विदाई की तैयारी कर रहे थे । वहां पर पूरी तरह से रंगीन बल्ब, झालर और तरह-तरह के लाइट की व्यवस्था से जगमग हुए थे । वही तैयारी कर रहे लोगों ने पूरी तरह से व्यंजन की व्यवस्था की । वही जैसे ही रात्रि की 12 बजे लोगों ने केक काटकर नव वर्ष का स्वागत किया और एक दूसरे को केक खिलाएं । जिसमें लोगों में नववर्ष की स्वागत और पुराने वर्ष की विदाई का पूरा अच्छा खासा जोश उत्साह देखा गया । साथ ही नव वर्ष की मंगलमय कामना के लिए लोगों ने एक दूसरों को विदाई दी ।इसके साथ लोगों को मंदिरों पर भी भीड़ देखी गई । लोग मंदिर में भी पहुंच कर नए वर्ष की स्वागत के लिए भगवान से प्रार्थना की । इस अवसर पर रेखा सिन्हा, मीरा देवी, चंद्रलेखा देवी, पूनम सिन्हा, कंचन श्रीवास्तव, सुनीता सिन्हा, दिलीप कुमार सिन्हा, जसू श्रीवास्तव, रतन कुमार सिन्हा, रमेंद्र कुमार सिन्हा, वेंकट हरि विश्वनाथन, शिवेंद्र कुमार सिन्हा, योगेश नंदन प्रसाद, मिक्की विश्वनाथन, गोपाल जी विश्वनाथन, शालिनी सिन्हा, विभा सिन्हा, नेहा सिन्हा, मुक्ति सिन्हा, जिम्मी वेंकटरमन, रिथि विश्वनाथन, संगीता सिन्हा, जया देवी, अनिता देवी, रोमा सिन्हा, सुजाता प्रसाद, ममता देवी, अतुल विवेक, ऋतिक, बिट्टू, स्वयं, कृष, संकेत, शिवम, शैली, श्रुति, बिन्नी, अर्चित, मोहित, लाल बाबु, डुग्गू, मुकेश कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments