1 जनवरी नये साल आगमन को लेकर गिरिडीह के पर्यटक स्थलो में पर्यटको की दिखाई दी खासी भीड़ लोगों ने जमकर पिकनिक का लुत्फ उठाया।
गिरिडीह ---- नव वर्ष 2024 के आगमन को लेकर नए साल के पहले दिन गिरिडीह के विभिन्न पर्यटक स्थलों में पिकनिक का आनंद लेने वालों की अच्छी खासी उपस्थिति देखने को मिली । चाहे हम बात करें प्राकृतिक सुंदरता को अपने आगोश में समेटे हुए वाटरफॉल पर्यटन स्थल की या फिर हम बात करें खंडोली पर्यटन स्थल की इन दोनों ही स्थान में पिकनिक मनाने वालो वालों की खासी भीड़ नजर आई । लोगों ने अपने परिजनों, रिश्तेदार, मित्र गणों के साथ पर्यटक स्थल में पहुंचकर खुलकर आनंद उठाया । लोगों ने इस मौके पर बोटिंग करने का आनंद झूला झूलने का आनंद वहां पर स्थापित पार्क में घूमने का का आनंद लिया । वही मौके पर लोगों ने विभिन्न तरह के लजीज व्यंजन तैयार करके व्यंजनों का भरपूर आनंद उठाया । वही सेल्फी लेने वालों की भी काफी तादाद देखने को मिली । जिन्होंने अपने परिजनों मित्रों के साथ इस पल को मोबाइल कैमरे में कैद किया । वही इस मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा को लेकर खासी चौकसी बरती जा रही थी ।
0 Comments