मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट ---- बेरमो जिला की मांग को लेकर 27वां दिन भी लगातार धरना प्रदर्शन जारी रहा । 27 दिन से बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक अपना नींद-चैन त्याग कर कंप - कँपाती ठंड में धरना पर अनुमंडल कार्यालय के समीप बैठे हुए है । रात्रि सहयोगी के रूप में मिथुन चंद्रवंशी, कुलदीप प्रजापति, मुकेश कुमार, मुन्ना श्रीवास्तव लगे हुए है । नए वर्ष 2024 में नई सोच और नई उमंग के साथ समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा महासचिव वकील प्रसाद महतो, मृणाल कांति डे ने केक काटकर कर समिति के संयोजक संतोष नायक को खिलाया और एक दूसरे खिलाया और बधाई दी । साथ ही समिति आगामी 5 जनवरी को होने वाले महाजुटान पर चर्चा भी किया । 5 जनवरी को सभी जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया है कि धरना स्थल पर पहुंच कर आगे की रूप रेखा तैयार करें । मौके अभिषेक मिश्रा , मुन्ना श्रीवास्तव , सतीश कुमार, पंकज पाठक, अरुण महतो, रूपेश कुमार यादव, शालिग्राम प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे ।
0 Comments