Translate

अयोघ्या में श्रीराम मंदिर कीप्राण प्रतिष्ठा, मुंगेर जमालपुर में भव्य कार्यक्रम की तैयारी में लोग,21जनवरी से मारवाड़ी धर्मशाला में चौबीस घंटे का अखंड रामधुन,

अयोघ्या में श्रीराम मंदिर कीप्राण प्रतिष्ठा, मुंगेर जमालपुर में भव्य कार्यक्रम की तैयारी में लोग,21जनवरी से मारवाड़ी धर्मशाला में चौबीस घंटे का अखंड रामधुन, 


सज्जन कुमार गर्ग 
जमालपुर।शहर के मारवाड़ी धर्मशाला में स्थित श्री महामाया शक्तिधाम मंदिर समिति कि एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता जय शंकर शर्मा कर रहे थें वही संचालन करते हुए समिति के सचिव गिरधर संघई ने सदस्यों से कहा कि रामनगरी अयोध्या में आगामी 22जनवरी को श्री राम जन्म भूमि पर नूतन भव्य श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को जमालपुर में भी यादगार बनाने की रूपरेखा तय कर ली गई हैं, वही समिति के योगेश अग्रवाल सुजीत संघई रीतेश गर्ग, महेश खेतान शुभम मस्कारा,पवन बुधिया राज कुमार शर्मा, सज्जन  प्रकाश पंसारी,प्रदीप अग्रवाल, अरविंद जलान, विनोद अग्रवाल  सहित समिति के सदस्य गण तैयारी में जुट गए हैं समिति के सदस्यों ने बताया कि श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व 21जनवरी को सुबह चौबीस घंटे काअखंड रामधुन काशुभारंभ किया जाएगा, वही विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए जाएंगे वही संघ्या समय शक्ति धाममंदिर श्री श्याम बाबा मंदिर श्री राणीसती नरसिंह भगवान मंदिरों की सजावट कर दीपकों से  पूरे मंदिर परिसर को सजा कर दीपावली उत्सव मनाया जाएगा,सदस्यों ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में सभी नगरवासी आमंत्रित है। इसके उपरांत उपस्थित श्रद्धालु भक्तों के बीच प्रसाद वितरण  किया जायेगा।सदस्यों ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण बड़े पर्दे पर किया जाएगा जहां रामभक्तों व श्रद्धालुओं को देखने की व्यवस्था की जा रही है जहां लोग प्राण प्रतिष्ठा को होते सीधा प्रसारण के माध्यम से देख‌ सकेंगे।दुसरी ओर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं,ओर शहर के मठ मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर जोरदार तैयारियां चल रही हैं।वही मुंगेर के बड़ा महावीर स्थान सहित अन्य स्थानों पर धार्मिक अनुष्ठानों की तैयारियां चल रही हैं।

Post a Comment

0 Comments