अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने जमालपुर से 19जनवरी को रवाना होंगे महंत मनोहर दास उदासीन,,,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। रामनगरी अयोघ्या
में श्रीराम जन्मभूमि स्थान के गर्भ गृह में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने श्री योग माया बड़ी दुर्गा स्थान उदासीन आश्रम जमालपुर के महंत डॉ मनोहर दास उदासीन 19जनवरी को जमालपुर से रवाना होंगे।इस संबंध में आश्रम के महंत डॉ मनोहर दास उदासीन ने बताया कि देशवासी बड़े व्याकुलता से श्री राम मंदिर पर भव्य मंदिर का इंतजार कर रहे हैं अब बस चंद दिनों बाद श्रीराम जन्मभूमि स्थान के नव निर्मित
भव्य मंदि में विराजमान हो रामलला श्रद्धालुओं को दर्शन देते नजर आएगें।उन्होनें कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थान पर श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्टी के महासचिव चंपत राय के हस्ताक्षरयुक्त आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ हैं।आश्रम के महंत उदासीन ने बताया कि मेरे साथ पत्रकार सज्जन कुमार गर्ग भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मीडिया कवरेज करने जाएंगें उन्होंने बताया कि जमालपुर मुंगेर के और भी संत महात्मा अयोध्या में उपस्थित रहकर प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे, दुसरी ओर बादल दास ठाकुरबाडी केशोपुर जमालपुर आश्रम के महंत नरसिंह दास तथा मुंगेर स्थित बड़ा महावीर स्थान के महंत घनश्याम दास सहित अन्य संत महात्मा श्री राम जन्म भूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने जनवरी के दुसरे सप्ताह अयोध्या जाएगें।
0 Comments