Translate

तेनुघाट डी ए भी पब्लिक स्कूल में दिन शनिवार से दो दिवसीय वार्षिक राष्ट्रीय खेल समारोह का आयोजन तेनुघाट के प्राचार्या स्तुति सिन्हा के देखरेख में किया जा रहा है ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- तेनुघाट डी ए भी पब्लिक स्कूल में दिन शनिवार से दो दिवसीय वार्षिक राष्ट्रीय खेल समारोह का आयोजन तेनुघाट के प्राचार्या स्तुति सिन्हा के देखरेख में किया जा रहा है । खेल समारोह में भाग लेने वाले डी ए भी स्कूल के बिभिन्न विद्यालय से कुल 184 छात्र सामिल होंगे । जिसमें सेक्टर 4, सेक्टर 6 बोकारो, सीसीएल ढोरी, कथारा ,ललपनिया, स्वांग, दुग्धा, पुनदाग, बारियातू रांची, पलामू, चतरा एवं वी आर एल, भंडारीदाह के छात्र भाग ले रहे है । इस खेल में दो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो शतरंज एवं योग है । सभी खिलाड़ियों एवं इस निर्णायक मंडली सदस्यों को मिलाकर कुल 250 सदस्य प्रतियोगिता में शामिल होने की संभावना है । समारोह का मुख्य अतिथि तौर पर अरुण कुमार डी ए भी बोकारो के ए आर ओ सह स्टेट कोऑर्डिनेटर झारखंड होंगे । उक्त बातें विद्यालय की प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने बताया ।

Post a Comment

0 Comments