परवेज आलम
साहेबगंज/ बरहरवा
आजसू बरहरवा प्रखंड कमेटी के युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित युवा संपर्क यात्रा का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष अकिल अख्तर ने श्रीकुंड में हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। वहीं संपर्क यात्रा में शामिल युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता तय कार्यक्रम में अनुसार कोटालपोखर पंचायत पहुंचे। जहां सामुदायिक भवन में पंचायत के युवाओं से मिलकर उनके साथ संवाद किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता अफिफ अमसल मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष सुनील शेखर गुप्ता एवं मंच संचालन प्रखंड मीडिया प्रभारी फारोग अहसान ने किया। कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम के पंचायत प्रभारी सुनील गुप्ता ने युवा संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि आज इस बदहाल व्यवस्था को परिवर्तन और समाज में राजनीतिक बदलाव के लिए युवाओं का किरदार अहम है युवा ही क्रांति और परिवर्तन का सूत्रधार है।
वहीं कार्यक्रम के संयोजक फारोग अहसान कहा कि युवा संपर्क यात्रा हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। एक सशक्त, संगठित और जागरूक युवा समुदाय की ऊर्जा को समझकर राजनीतिक प्रक्रिया में सहभागिता के लिए एक साथ आने के लिए हम सभी संकल्पित है। युवा संपर्क यात्रा का मकसद यही है कि हम सभी आपसी बातचीत में भाग लें, समस्याओं को सुनें और समाधान निकालें, ताकि हम आपकी आवाज को सशक्त कर सकें और सभी को समृद्धि की दिशा में बढ़ावा दे सकें।
0 Comments