Translate

पूर्व विधायक अखिल अख्तर ने किया युवा संपर्क यात्रा का हरी झंडी दिखा कर किया शुभारंभ.

परवेज आलम 

साहेबगंज/ बरहरवा   

   आजसू बरहरवा प्रखंड कमेटी के युवा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित युवा संपर्क यात्रा का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। पूर्व विधायक सह आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष अकिल अख्तर ने श्रीकुंड में हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। वहीं संपर्क यात्रा में शामिल युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता तय कार्यक्रम में अनुसार कोटालपोखर पंचायत पहुंचे। जहां सामुदायिक भवन में  पंचायत के युवाओं से मिलकर उनके साथ संवाद किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा नेता अफिफ अमसल मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष सुनील शेखर गुप्ता एवं मंच संचालन प्रखंड मीडिया प्रभारी फारोग अहसान ने किया।  कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम के पंचायत प्रभारी सुनील गुप्ता ने युवा संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि आज इस बदहाल व्यवस्था को परिवर्तन और समाज में राजनीतिक बदलाव के लिए युवाओं का किरदार अहम है  युवा ही क्रांति और परिवर्तन का सूत्रधार है।

युवा संपर्क यात्रा को हरी झंडी दिखाते पूर्व विधायक अकिल अख्तर

वहीं कार्यक्रम के संयोजक फारोग अहसान कहा कि युवा संपर्क यात्रा हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। एक सशक्त, संगठित और जागरूक युवा समुदाय की ऊर्जा को समझकर राजनीतिक प्रक्रिया में सहभागिता के लिए एक साथ आने के लिए हम सभी संकल्पित है। युवा संपर्क यात्रा का मकसद यही है कि हम सभी आपसी बातचीत में भाग लें, समस्याओं को सुनें और समाधान निकालें, ताकि हम आपकी आवाज को सशक्त कर सकें और सभी को समृद्धि की दिशा में बढ़ावा दे सकें।


हीं युवा नेता अफीफ अमसल ने कहा कि युवा शक्ति का सही दिशा में उपयोग करना हम सभी की जिम्मेदारी है। हमारी क्षमताएं, हमारा उत्साह और हमारा संघर्ष सिर्फ हमारे फायदे के लिए ही नहीं, बल्कि समाज के समृद्धि के लिए भी होने चाहिए। हमारी यात्रा का उद्देश्य साफ है - हम युवा शक्ति को संगठित करके, सत्ताधारी स्थानीय विधायक सह  मंत्री के गलत नीति नियत के खिलाफ आवाज उठाने का एक सामूहिक प्रयास कर रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि युवा समुदाय हमारे क्षेत्र व समाज का भविष्य है और हमें इसे सकारात्मक दिशा में बदलने के लिए सामूहिक प्रयास रखना चाहिए। स्थानीय विधायक सह मंत्री ने यहाँ के युवाओं का भविष्य अंधकार में डाल दिया है। उन्होंने यहाँ के युवाओं के लिए कभी कुछ नहीं सोंचा। प्रदेशभर में आज लाखों पद खाली पड़े हुए है, लेकीन युवावर्ग आज बेरोजगार होकर भटक रहे हैं। आने वाला समय में युवा वर्ग इसका करार जवाब देगी। 


मौ
के पर प्रखंड अध्यक्ष अंसार अली उर्फ मिंटू, पंचायत अध्यक्ष राधेश्याम रविदास, अर्जुन माली, अमन राउत, शुभम कुमार, तपन गुप्ता, सूरज माली, सद्दाम हुसैन, इम्तियाज आलम, मसूद आलम, इस्राइल शेख, मो. सनाउल्लाह, परवेज, आसू, अल्फ्रेड सोरेन,  इमदादुल, फेका बाबू, कैफ,  साहरुख खान, तोफाइल, सोहेल, हाशिम अख्तर  सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments