Translate

छठ घाट का श्रमदान कर सफाई किया गया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- लोक आस्था का महापर्व छठ का शुक्रवार से शुरू हो गया है। जिसे लेकर तेनुघाट शिविर संख्या 2 एव 3 में छठ घाट का श्रमदान कर सफाई किया गया। इससे पहले जेसीबी मशीन से छठ घाट जाने वाली रास्ता से गंदगी को साफ किया गया। उसके बाद रास्ते की मरम्मती किया गया। उसके बाद लोगो के द्वारा साफ सफाई किया गया, ताकि छठ वर्तधारियो और श्रद्धालु को छठ घाट जाने में परेशानी न हो। छठ घाट की सफाई में अरूण कुमार सिन्हा, अरविन्द सिंह, द्वारिका नाथ तिवारी, प्रमोद सिंह, प्रदीप कुमार चौधरी, जगदीश सिंह, भोला सिंह, रानू सिंह, मुकेश कुमार, प्रभात कुमार, शैलेश चंद्र ददन आदि ने अपना अपना योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments