Translate

सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब योजना के तहत साड़म पूर्वी में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब योजना के तहत साड़म पूर्वी में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ आयोजन,

तेनुघाट ---- गोमिया प्रखंड के साड़म पूर्वी पंचायत के चंदुबोर फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब योजना के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पंचायत की मुखिया अनारकली ने फुटबॉल पर किक मारकर मैच का शुभारंभ किया । पहला मैच साजिद इलेवन साड़म बनाम दबिल इलेवन के बीच खेला गया । जहां रोमांचक मुकाबले में साजिद इलेवन ने दबिल इलेवन को दो गोल से हराकर मैच में कब्जा जमाया । इस अवसर पर पंचायत की मुखिया अनारकली ने कहा कि ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने और आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान करने के लिए झारखंड सरकार के कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की ओर से जिले के सभी पंचायतों में ग्राम स्तरीय सिदो- कान्हू युवा खेल क्लब का गठन किया गया है, और इसी के तहत आज इस पंचायत में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है । उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल का खेल बहुत ही प्रसिद्ध है, और इस तरह के आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अपने प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है । मौके पर अमित चंद्रवंशी, सचिव गुलाम दस्तगीर, असनुल इस्लाम, यूसुफ अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, साहिल रजा, सगीर अंसारी, कौशर अली, सलीम अंसारी, अनवर हुसैन, दिलदार अंसारी, अनवर अंसारी आदि मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments