Translate

बरनवाल सेवा समिति द्वारा नगर थाना गिरिडीह थानेदार आर एन चौधरी का स्वागत गर्म जोशी के साथ किया गया

बरनवाल सेवा समिति द्वारा नगर थाना गिरिडीह थानेदार आर एन चौधरी का स्वागत गर्म जोशी के साथ किया गया। 

गिरिडीह ----- बरनवाल सेवा समिति गिरिडीह का प्रतिनिधि मंडल ने नगर के हरदिल अजीज एवं सबके चहेते थानेदार राम नारायण चौधरी का स्वागत किया गया । समाज के प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल ने टाउन इंचार्ज को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इनका कार्यकाल नगर में काफी प्रशंसनीय था । इस कारण नगर में पुनः योगदान हुआ है । मौके पर बरनवाल सेवा समिति, गिरिडीह के पदाधिकारी सुबोध कुमार बरनवाल, प्रदीप बरनवाल, प्रवीण कुमार पिंटू, संजय बरनवाल, विनय कुमार बरनवाल, राकेश रंजन, विनीत कुमार, शंकर बरनवाल आदि उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments