बरनवाल सेवा समिति द्वारा नगर थाना गिरिडीह थानेदार आर एन चौधरी का स्वागत गर्म जोशी के साथ किया गया।
गिरिडीह ----- बरनवाल सेवा समिति गिरिडीह का प्रतिनिधि मंडल ने नगर के हरदिल अजीज एवं सबके चहेते थानेदार राम नारायण चौधरी का स्वागत किया गया । समाज के प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल ने टाउन इंचार्ज को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया । मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इनका कार्यकाल नगर में काफी प्रशंसनीय था । इस कारण नगर में पुनः योगदान हुआ है । मौके पर बरनवाल सेवा समिति, गिरिडीह के पदाधिकारी सुबोध कुमार बरनवाल, प्रदीप बरनवाल, प्रवीण कुमार पिंटू, संजय बरनवाल, विनय कुमार बरनवाल, राकेश रंजन, विनीत कुमार, शंकर बरनवाल आदि उपस्थित थे ।
0 Comments