महिलाओं ने आंवला वृक्ष की पुजा अर्चना की
तेनुघाट ---- मगंलवार अक्षय नवमी के दिन महिलाओं ने आंवला वृक्ष की पुजा अर्चना की। इस बारे में पुजारी राजु पांडेय ने बताया कि अक्षय नवमी को आंवला नवमी के नाम से भी जाना जाता है और इस शुभ दिन पर भगवान श्री कृष्ण ने अपने कर्तव्यों को पुरा करने के लिए वृंदावन से मथुरा की यात्रा की थी और यही वह दिन था जब सत्य युग की शुरुआत हुई थी । अपने सुख-सौभाग्य की कामना को मन में ध्यान में रखते हुए आंवले के पेड़ के तने में 9 या फिर 108 बार परिक्रमा करते हुए कच्चा सूत या मोली लपेटा जाता है ।आंवले के वृक्ष की पूजा का विशेष फल प्राप्त होता है । संतान सुख आंवले के वृक्ष का दान करने से पुत्र की कामना पुरी होती है, रोगों से रक्षा होती है और व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ मिलता है । इसे दान करने से व्यक्ति को धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है ।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आंवला का पेड़ भगवान विष्णु को प्रिय है, क्योंकि इसमें लक्ष्मी का वास होता है । इसलिए इसकी पुजा करने से मनोकामना पूर्ण होती है। इस दिन गुप्त दान करना शुभ माना जाता है। आंवले के पेड़ के नीचे भगवान विष्णु की पूजा की जाती है । पूजा करने के बाद आंवला वृक्ष के नीचे भोजन किया जाता है । पुजा करने वाली में मीरा प्रसाद, सुनीता सिन्हा, रीता सिन्हा, सीता देवी, सुजाता प्रसाद, शालिनी सिन्हा, ममता देवी सहित अन्य कई महिलाओं ने आंवला वृक्ष की पुजा अर्चना कर वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन किया।
0 Comments