बुजुर्ग महिला की शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी
तेनुघाट ---- तेनुघाट ओपी थाना क्षेत्र के तेनुघाट कॉजवे में एक बुजुर्ग महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है । उसकी पहचान गोमिया थाना क्षेत्र के गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ निवासी स्व त्रिवेणी राम की पत्नी मूर्ति देवी 65 वर्ष के रूप में हुई है । इस संबंध में तेनुघाट ओपी के थाना के एएसआई प्रशांत कुमार ने बताया कि दामोदर नदी के तेनुघाट कॉजवे में महिला का शव पानी में तैरता हुआ स्थानीय लोगों के द्वारा देखा गया । स्थानीय लोगों के द्वारा जानकारी मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे और स्थानीय तैराक से शव को बाहर निकाला । महिला की पहचान उसके परिजनों ने की । जानकारी मिली कि मूर्ति देवी का मायका छपरगड्ढा गांव में है । शायद वह मायका जा रही थी। इसी क्रम में वह तेनुघाट कॉजवे के निकट एक होटल में कुछ देर के रुकी थी । इसके बाद वह नदी के किनारे गई । नदी में कैसे गिरी इसकी जांच की जा रही है । घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजन भी मौके पर पहुंचे । परिजनों ने बताया कि सुबह ही घर से मायका जाने की बात कहकर निकली थी । पुलिस उक्त महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
0 Comments