Translate

साईबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को फिर मिली बडी सफलता, दो साईबर अपराधीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

साईबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस को फिर मिली बडी सफलता, दो साईबर अपराधीयो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरिडीह ------ गिरिडीह पुलिस द्वारा साईबर अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है । इस बीच गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा ने मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित की । उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र के यामहा शोरूम में एक साइबर अपराधी स्कुटी खरिदारी करने हेतु आया हुआ है । उक्त सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक साइबर संदीप सुमन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया । जिसमे पुनि अजय कुमार, पुअनि सुबल कुमार दे, पुअनि गौरव कुमार, पुअनि सरोज कुमार मण्डल, सअनि संजय मुखियार, साकेत वर्मा, जितेन्द्रनाथ महतो, सौरम सुमन, वासुदेव सिंह, आशुतोश कुमार रंजन एवं ह सुरेश यादव के सहयोग से छापामारी करते हुए उक्त साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। इनके निशानदेही पर साइबर अपराध करने वाले इसके सहयोगी के विरूद्ध हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र के साकेतपुरी कॉलोनी में छापामारी किया गया । जहाँ से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया एवं इनके निशानदेही पर हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र के चतरा बस स्टैंड मोड स्थित एक किराये के मकान में रह रहे साइबर अपराधी के विरुद्ध छापामारी किया गया । जहां से तीन साइबर अपराधी भागने में सफल रहे । इस संदर्भ में साइबर थाना कांड स 28 / 2023 दिनांक 07.11.23 दर्ज किया गया है । वही दो अपराधी महेन्द्र मंडल गांव मुफ्फसिल थाना, हरिश कुमार भगतीयाडीह गांव पोस्ट चुंगलो, थाना जमुआ को गिरफ्तार किया गया।जबकि फिरार अभियुक्तों में बबलु मंडल, रितेश कुमार एवं धीरज कुमार मंडल शामिल है । गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7 मोबाईल फोन,13 सिम कार्ड, 33 एटीएम कार्ड ओर 56,5700रु नगद बरामद किया गया है । ये सभी साईबर अपराधी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे साइबर ठगी करने हेतु बैंक कर्मी बनकर लोगों को झांसे में लेकर OTP / PASSWORD प्राप्त कर उनसे पैसे ठगी करते थे एवं लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने का झांसा देकर लिंक भेज कर पैसा की ठगी भी करते थे । दोनो गिरफ्तार साईबर अपराधी को जेल भेज दिया गया जबकि फरार अपराधी की तलाश जारी है ।

Post a Comment

0 Comments