बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा नगर भवन गिरिडीह में एमएसएमई महा हंगामा कैंप का आयोजन किया गया।
गिरिडीह ----- बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा आज 7 नवंबर 2023 को नगर भवन गिरिडीह में एमएसएमई महा हंगामा कैंप का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में वैसे सभी ग्राहकों को आमंत्रित किया गया जो किसी भी प्रकार का ऋण लेना चाहते थे । नए व्यवसाय को शुरू करने के लिए या जिनका पहले से ऋण चल रहा था और उसको बढ़ाना चाहते थे । इस कार्यक्रम में बैंक आफ इंडिया की 15 शाखाओं ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड राज्य स्तरीय बैंकर समिति व बैंक ऑफ़ इंडिया राष्ट्रीय बैंकिंग समूह झारखंड के महाप्रबंधक मनोज कुमार डी आर डी ए के अधिकारी आलोक कुमार मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थे । ऋण लेने हेतु इच्छुक सभी लोग इस एमएसएमई महा हंगामा ऋण शिविर में नगर भवन गिरिडीह में पहुंच गए थे और वहां पर व्यवसाय हेतु रजिस्ट्रेशन किया । वहां गिरिडीह जिले के बैंक ऑफ इंडिया की सभी शाखाओं के प्रबंधक भी वहां पर उपस्थित थे । जिन्होंने अपनी-अपनी शाखा से ऋण लेने हेतु इच्छुक व्यक्तियों से प्रारंभिक मुलाकात किया और उनके लोन लेने की प्रक्रिया को उसी समय से प्रारंभ कर दिया । मुख्य अतिथि श्री मनोज कुमार जी ने बताया कि इस प्रकार के एमएसएमई महा हंगामा ऋण शिविर के आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य ऐसे सभी व्यक्तियों को बैंक के द्वारा समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का है । जिसके तहत वह अपना जीवन यापन सुचारू रूप से संपन्न कर सके एवं गांव देहात के महाजनों या सूदखोरों के चंगुल से मुक्ति प्राप्त कर सकें । बैंक की बहुत सारी योजनाओं के बारे में आम जनता को पता नहीं है । बहुत से व्यक्ति अभी भी बैंक के अंदर प्रवेश करने में हिचकिचाते हैं । परिणाम स्वरूप सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुत सी जन योजनाओं के बारे में उन्हें पता नही है । झारखंड राज्य में खुदरा ऋण की असीम संभावनाएं मौजूद है । उन्हे तलाशने के क्रम में यह अनूठी शुरुआत बैंक ने प्रारंभ की है। बोकारो अंचल के आंचलिक प्रबंधक अश्वनी कुमार मित्तल ने बताया कि आज तक बैंकों के द्वारा ऋण वसूली शिविर का आयोजन लोगों ने देखा था । किन्तु ऋण बांटने के लिए पहली बार इतने बड़े स्तर पर ऐसा आयोजन सफलतापूर्वक किया गया । बैंकिंग इतिहास में इस प्रकार का अनूठा पहल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा झारखंड राज्य में गिरिडीह जिला से प्रारंभ किया गया। जिसे अन्य जिले में भी आने वाले समय में लागू किया जाएगा । आज के इस महा हंगामा ऋण शिविर में कुल 1442 ग्राहको के बीच में कुल 44 करोड़ के ऋण का वितरण बैंक के महाप्रबंधक मनोज कुमार के द्वारा किया गया । स्वयं सहायता समूह की बैंक सखियों को भी सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के दोरान सभी ग्राहको के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच सीवीर का आयोजन किया गया । प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के अंतर्गत 3 व्यक्तियों के परिवार को उनके मरणोपरांत 2-2 लाख के रुपयों का चेक वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में बैंक की RSETI, गिरिडीह इकाई के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्तियों ने अपनी सफलता का सारा श्रेय बैंक को दिया । मंच का सफलतापूर्ण संचालन अग्रणी जिला प्रबंधक सूर्य नारायण मोहंती ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप आंचलिक प्रबंधक लक्ष्मी नारायण डगरा ने किया। इस एमएसएमई महा हंगामा ऋण मेला में झारखंड राज्य स्तरीय बैंकर समिति व बैंक ऑफ़ इंडिया राष्ट्रीय बैंकिंग समूह झारखंड के महाप्रबंधक मनोज कुमार, उप महाप्रबंधक गोपाल कृष्ण, बोकारो आंचलिक कार्यालय से आंचलिक प्रबंधक अश्वनी कुमार मित्तल, उप आंचलिक प्रबंधक लक्ष्मी नारायण डगरा एवं राष्ट्रीय बैंकिंग समूह, आँचलिक कार्यालय बोकारो से मार्केटिंग विभागाध्यक्ष लक्ष्मीकान्त महतो, अखिलेश चंद्रा, चन्द्र्सेखर, रितेश आनंद, मुन्ना लाल, मनीष चंचल , एल डी एम गिरिडीह सूर्य नारायण मोहंती, गिरीडिह के परमुख 15 साखाओ के शाखा पर्बंधकों ने अपनी उपस्थिती से कार्यक्रम को सफल बनाया |इनके साथ साथ गिरिडीह ज़िला परशासन से डीडीएम, नाबार्ड, डीपीएम(जे एस एल पी एस), जि एम(जिला उद्योग केंद्र), जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं अन्य सम्मानित अधिकारिगण मौजूद थे|
0 Comments