Translate

पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र के द्वारा सभी हिंदू परिवार को श्री राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा : विहिप गिरिडीह

पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र के द्वारा सभी हिंदू परिवार को श्री राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा : विहिप गिरिडीह 

गिरिडीह ----- दिनांक 05/11/23 दिन रविवार को गिरिडीह जिला संघ कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला गिरिडीह की जिला बैठक दो सत्र मे संपन्न हुई । जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामकिशोर शरण एवं संचालन जिला सह मंत्री हरीश साहा ने की । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत समरसता सह प्रमुख मनोज चंद्रवंशी जी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के हज़ारीबाग विभाग सह कार्यवाह मुकेश रंजन जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांत सत्संग प्रमुख सह हज़ारीबाग विभाग संगठन मंत्री गणेश शंकर विद्यार्थी जी, विभाग गो रक्षा प्रमुख अजय कुमार वर्मा जी उपस्थिति थे । बैठक के दौरान पूर्व की गई कार्य महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं दुर्गा अष्टमी की समीक्षा की गई और भविष्य के कार्यक्रमों की योजना बनाई गई । जिसमे 20 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रखण्ड बैठक किया जाएगा । जिसका तिथि स्थान तय किया गया ।22 नवंबर से 10 दिसंबर तक जिला के सभी पंचायत और गांव तक संत संपर्क कार्यक्रम चलेंगे । 22 दिसंबर, गीता जयंती के दिन "शौर्य दिवस" कार्यक्रम आयोजित होंगे । जिसमें बजरंग दल द्वारा मंदिर स्थान में महा आरती, सुंदरकांड का पाठ एव हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा । 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान दिवस को "धर्म रक्षा दिवस" के रूप में आयोजित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी जाएगी । 01 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक ग्राम, नगर संपर्क अभियान चलाया जाएगा । जिस में श्री राम मंदिर का चित्र, निमंत्रण पत्र और पूजित अक्षत (पीला चावल) के साथ कार्यकर्ता प्रत्येक गांव, नगर के घर-घर जायेंगे, और सभी को श्री राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रित करेंगे । 14 एवं 15 जनवरी, 2024 को समरसता दिवस के कार्यक्रम आयोजित होंगे ।

उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रांत समरसता सह प्रमुख मनोज चंद्रवंशी ने कहा कि भगवान राम जब 14 वर्ष के लिए बनवास गए थे । फिर वापस लौटने के बाद अयोध्या में उत्सव मनाया गया था । अभी तो भगवान राम अपने जन्म स्थान पर 500 साल बाद लौट रहे हैं । उस खुशी में हम सबको पूरे अयोध्या के साथ-साथ अपने शहर और गांव, पंचायत के सभी मंदिरों को सजाना, दीप उत्सव मनाना साथ में हर घर में पांच दीपक जलाना हैं । दीपावली की तरह ही उत्सव मनाना है । प्राण प्रतिष्ठा के दिन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा । प्रत्येक गांव, प्रखंड में प्रसारण को स्थानीय स्तर तक पहुंचाने के लिए टेलीविजन, प्रोजेक्टर स्क्रीन लगवाने का प्रबंध किया जाए । कार्यक्रम को यथा संभव मंदिर केंद्रित बनाना है। सभी को मंदिर में आने का आह्वान करना है । प्राण प्रतिष्ठा के दिन आरती में सभी को लाइव जुड़ना चाहिए, जब पीला चावल घर घर देने जाए तो मंदिर स्थान पर आने का निमंत्रण सब को दे । उस दिन 24 घंटे का अखंड, विजय महामंत्र, "श्री राम जय राम जय जय राम" का जाप, श्री रामचरित्रमानस पाठ, श्री हनुमान चालीसा पाठ, महाआरती, प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम अपनी सुविधा के अनुसार करने हैं । तत्पश्चात अयोध्या दर्शन के लिए 27 जनवरी से 22 फरवरी, 2024 तक विशेष व्यवस्था रहेगी । 03 फरवरी, 2024 को दर्शन के लिए झारखंड प्रांत के कार्यकर्ताओं की बारी है । विस्तृत योजना और संख्या की ब्योरा बाद में सार्वजनिक की जाएगी। हज़ारीबाग विभाग मंत्री अनूप यादव जी के द्वारा प्रखंड के अधिकारियो का घोषणा किया गया। डुमरी प्रखंड मंत्री एवं सहमंत्री राजन कुमार अग्रवाल, सत्य प्रकाश अग्रवाल, राजधनवार प्रखंड संयोजक आदित्य पाण्डेय, गिरिडीह सहमंत्री एवं सह गौ रक्षा प्रमुख मुन्ना रजवार, विवेकानन्द यादव

इस बैठक मे उपस्थित हुए । विभाग धर्माचार्य प्रमुख कृष्णदेव पांडे, जिला उपाध्यक्ष भरत साहू, जिला सत्संग प्रमुख महेंद्र प्रसाद, जिला कोषाध्यक्ष अनिल चन्द्रवंशी, जिला अर्चक पुरोहित प्रमुख पंकज कुमार मिश्र, जिला सह संयोजक गुड्डू यादव, जिला सह संयोजिका श्रीमति प्रेमलता देवी, नगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं संयोजक रविंद्र स्वर्णकार, ज्योति साहा, उत्तम कुमार, राजधनवार कार्यकारी अध्यक्ष, मंत्री, गौ रक्षा प्रमुख मनीष देव, रोबिन कुमार रवानी, बासुदेव वर्मा, गांवा प्रखंड अध्यक्ष भगवान दास, तिसरी प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर साहू, देवरी प्रखंड अध्यक्ष विकास बरनवाल, मृत्युंजय पाण्डेय, कपिल देव उपाध्याय, बिट्टू अग्रवाल, अमित रवानी, नरेश कुमार, विकास पासवान, रामबिलास सिंह, श्याम सुन्दर, विक्रम कुमार, अजय कुमार दास, सुनील कुमार इत्यादि सहित कार्यकर्ताओ की उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments