Translate

सदर अस्पताल डायलिसिस कर्मियों ने मरीज को डायलिसिस करने से किया इंकार

 सदर अस्पताल डायलिसिस कर्मियों ने मरीज को डायलिसिस करने से किया इंकार 

मरीज ने किया सदर अस्पताल के सामने सड़क जाम

गिरिडीह ----- सदर अस्पताल में डायलिसिस कर्मियों ने मरीज को डायलिसिस करने इंकार करने के बाद मरीज ने अस्पताल के सामने सड़क जाम किया । हुआ यह कि सदर अस्पताल मे डायलिसिस के मरीज ने डायलिसिस की मांग को लेकर सदर अस्पताल के बाहर सड़क पर बैठकर सड़क जाम कर दिया । डायलिसिस मरीजों का कहना है कि वह बहुत देर से वहां आए हुए हैं । लेकिन डायलिसिस सेंटर अभी तक बंद है जिसके कारण डायलिसिस नहीं करवा पा रहे हैं । इस मामले में जब उन्होंने वहां के काम कर रहे लोगो से बात की तो उन्होंने बताया कि हड़ताल की वजह से डायलिसिस सेंटर बंद है । इस आक्रोश में मरीजों ने सदर अस्पताल के सामने सड़क पर बैठकर सड़क जाम कर दिया और अस्पताल के गेट में ताला मार दिया । मामले की जानकारी मिलते ही एचडी विशाल दीप खलखो भी सदर अस्पताल पहुंचे और मामले को शांत किया।

Post a Comment

0 Comments