मालदा रेल मंडल प्रबंधक विकास कुमार चौबे ने मालदा से धनौरी स्टेशनतक ट्रैक का किया निरीक्षण,,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर।
मालदा रेल मंडल प्रबंधक विकास कुमार चौबे आज अधिकारियों के संग इंस्पेक्शन ट्रेन से मालदा स्टेशन से धनौरी रेलवे स्टेशन तक ट्रैक का निरीक्षण किया,ओर स्थानीय रेल प्रशासन से यात्री सुविधा के संबंध में बातचीत की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये,इसी क्रम में उन्होंने जमालपुर माडल स्टेशन का भी जायजा लिया उन्होंने ग्रुप बुकिंग लॉबी में लोको पायलट वार्निंग स्टाफ के साथ बैठक की, और लोको पायलट रनिंग स्टाफ से ट्रेन परिचालन से संबंधित कई जानकारियां ली।रेलखंड में सुरक्षित रेल परिचालन की व्यवस्था कैसी है, उसकी अद्यतन स्थिति क्या है,अवगत हुए,और रेलवे ट्रैक का भी जायजा लिया।
सुरक्षा के साथ ट्रेन परिचालन को लेकर डीआरएम ने कई अहम टिप्स देते हुए कहा कि ट्रेन परिचालन में सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए इस दौरान लोको पायलट सहित रेल कर्मियों से कार्य के दौरान होने वाली समस्या से भी अवगत हुए तथा शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया,मंडल रेल प्रबंधक चौबे ने स्टेशन के रिले रूम और पैनल रूम के साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट काउंटररिजर्वेशन काउंटर रेलवे पार्किंग वेटिंग हॉल आदि का भी जायजा लिया,ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन और उपलब्ध उपकरणों को उन्होंने देखा और कहां कीरेल कर्मियों की बीच-बीच में काउंसलिंग की भी जरूरत हैं।वही इसी दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के चलरहे कार्य का भी जायजा लिए, जमालपुर स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान रेल प्रबंधक विकास कुमार चौबे ने बताया की
नवनिर्मित फुट ओफर ब्रिज बन कर तैयार है और दो चार दिनों में चालु हो जाएगा, उन्होंने बताया कि आज निर्णय लिया गया है कि एफओबी के समीप एक लिफ्ट और एस्कलेटर भी लगाएं जाएंगे।
उन्होंने बताया कि जमालपुर में चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना की लगातार स्थानीय प्रशासन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा भी की जा रही हैं,और इसको लेकर आर्किटेक्ट के साथ भी वार्ता की गई है। उन्होंने बताया कि सभी कार्य दिसम्बर माह से दिखाई देने लगेंगे और नव बर्ष के दुसरे तीसरे माह तक पूर्ण कर लिए जाएंगे।इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक राहुल कुमार, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थें।पत्रकारों द्वारा आगामी लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर बंद छोटी पुल को खोले जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी कुछ बता पाना मुश्किल है। अगर वहां सेफ्टी से जुड़ी कोई समस्या नहीं होगी तो वैसे स्थिति में छठ पर्व के पूर्व बंद छोटी पुल को चालू किया जा सकता है।वही बड़ी रेल पुल पर सूर्यास्त के अंधेरे में डुबा रहने के सावल पूछे जाने पर रेल प्रबंधक श्रीचौबे ने कहा कि इस संबंध में जानकारी नहीं है,स्थानीय प्रशासन से बात कर समझते हैं किस कारण पुल पर लाईट नहीं लग पाई है, शीघ्र बड़ी रेल पुल पर लाईट की व्यवस्था की जाएगी, दुसरी और कई यात्रियों ने बताया कि स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा रेल मंडल मुख्यालय को यात्री सुविधाओं और यात्रियों को होने वाली समस्या को सही ढंग से अवगत नहीं कराएं जाने से यात्री की परेशानी बढ़ रही हैं। किया । उन्होंने कहां की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी रेलक्रमी को और अधिक सतर्क रहने की यह आवश्यकता है। रेलवे की सुरक्षा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दियागयाहै।दूसरी ओर आरपीएफ की लैडी सुरक्षा क्रमी ने एक बुजुर्ग को अचानक प्लेटफार्म पर गिरते देख दौड़ी और उनको संभाल लिया।
0 Comments