महानगर काली पूजा समिति की बैठक जयपालसिंह स्टेडियम के समक्ष समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी पूजा पंडालों को निर्देश दिया गया है कि काली पूजा पंडाल को 500 मीटर के दायरे में नशा पान से दूर रखें,पंडाल के आसपास आतिशबाजी किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए, माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही ध्वनि यंत्र ( साउण्ड सिस्टम) का उपयोग करना है,सभी पूजा पंडालों को अग्निशामक यंत्र भी लगाने का निर्देश दिया गया है।
बैठक के उपरान्त मीडिया कर्मियों से बात करते हुए महानगर काली पूजा समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे ने बताया सभी पूजा पंडालों को निर्देश दिया गया है कि असामाजिक तत्वों की पहचान कर स्थानीय थाना एवं महानगर पूजा समिति को सूचित करें।आलोक दूबे ने कहा सुरक्षा के वर्तमान हालात को देखते हुए बहुत ज्यादा सिर्फ प्रशासन के भरोसे रहना ठीक नहीं है। वर्तमान हालात को देखते हुए पूजा पंडालों को सुरक्षा स्वयं करने की ज़िम्मेदारी उठानी पड़ेगी। महिला सुरक्षा एवं महिलाओं के साथ छिनतई करने वालों पर विशेष नजर रखनी होगी। महानगर काली पूजा समिति हर पूजा पंडाल में दक्ष वोलेंटियर्स भेजेगी।
महानगर काली पूजा समिति ने राजधानी वासियों से निर्भीक होकर श्रद्धालुओं को मां काली के दर्शन करने का आह्वान किया है। काली पूजा समिति श्रद्धालुओं खासकर महिलाओं,बच्चों एवं बुजुर्गों के मेहमान नवाजी के लिए पूरी तरह से तैयार है। राजधानी में काली पूजा पूरे सद्भावना, भाईचारा,प्रेम, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
महानगर काली पूजा समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि महानगर काली पूजा समिति के संरक्षण में भव्य काली पूजा के आयोजन की तैयारी हो रही है।सभी पूजा पंडालों में भूमि पूजन आज लगभग संपन्न किये जा चुके हैं।आज बैठक में पूजा पंडाल ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया है,कुछ और पूजा पंडालों की जानकारियां मिलते ही एक दो दिनों के अंदर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर लिखित सूचीबद्ध विषय वस्तु सौंपेगी ताकि पूजा पंडालों को समय रहते मदद मिल जाऐ।
बैठक में काली पूजा पंडाल के बबलू वर्मा,बबलू चौधरी,विन्दुल वर्मा,किरण प्रकाश,मोहित रजक,संजय सोनी,कुमार कुशाग्र मोंटी,आनन्द वर्मा,मनन कैथा,शंकर घोष,यश वर्मा, आशीष रजक, विशाल पासवान, प्रशांत भारद्वाज, अमित कुमार, रोहन सिंह,अर्जुन सिंह, आशीष महोली, मिथलेश वर्मा मुख्य रुप से उपस्थित थे।
0 Comments