Translate

जिले के बुजुर्ग मतदाताओं को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने किया सम्मानित।

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज 

   मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत समावेशी मतदाता सूची निर्माण हेतु 28 नवंबर से 03 दिसंबर 2023 तक अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग  गतिविधियां की जानी है। इसी क्रम में आज बुजुर्ग नागरिकों (80 वर्ष के ऊपर) के मतदाताओं के पंजीकरण तथा उन्हें सम्मानित किए जाने का कार्य निर्धारित था।

बुजुर्ग मतदाता को सम्मानित करते उपायुक्त

 इसी संबंध मैं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राम निवास यादव ने बुजुर्ग मतदाताओं से मिलने उनके घर पहुंचे जहां उन्होंने 80 वर्ष से अधिक के मतदाताओं को लोकतंत्र में उनकी भूमिका अदा कर इसे मजबूत बनाते हुए अपनी सेवा देने के लिए सम्मानित किया। इस क्रम में उन्होंने बुजुर्ग मतदाताओं को शाल एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बुजुर्गों को भेंट भी अर्पित किया।


वही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बुजुर्गों से बातचीत करते हुए कहा कि इस वर्ष भी वह अवश्य वोट देने आएं। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए भी कहा कि आप बुजुर्ग मतदाता जिले के लिए अभिभावक समान है एवं आपकी देखरेख में जिला बेहतर कर रहा है। उन्होंने बुजुर्गों से कहा कि आप सभी अपने स्तर से भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। वही उपायुक्त ने बूथ नंबर 93 एवं 94 का निरीक्षण भी किया जहां उन्होंने संबंधित बीएलओ से मतदाता सूची से संबंधित जानकारियां ली।


इस क्रम में उपायुक्त के अलावे कार्यपालक दंडाधिकारी जयवर्धन कुमार,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू एवं अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments