पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर थानाध्यक्ष ने बैंक चेकिंग की थामी कमान, सुरक्षा का दिलाएं भरोसा,
सज्जन कुमार गर्ग
जमालपुर। पुलिस अधीक्षक से मिले दिशा-निर्देश पर आर्दश थाना पुलिस ने आज थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार की नेतृत्व में क्षेत्र संचालित बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बैंकों के आसपास दिखने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई पुलिस ने बैंक में उपभोक्ताओं से बातचीत कर लेनदेन करते समय सतर्कता बरतने के साथ-साथ सुरक्षा संबंधी कई उपायों की भी जानकारी दी।चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक,बैंक आफ बड़ौदा, बैंक आफ इंडिया सहित अन्य बैंकों में जाकर वहां लगे सुरक्षा उपकरणों, सायरन और सीसीटीवी कैमरों की जांच की मौके पर उपभोक्ता तथा एटीएम धारकों से अपना कार्ड किसी भी अनजान व्यक्ति के हाथों में न देने और किसी को भी एटीएम पासवर्ड न बताएं और एटीएम मशीन पर रुपये निकालने के दौरान अनजान व्यक्ति के सामने पासवर्ड डालने की कोशिश भी नहीं करना चाहिए। थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने शाखा प्रबंधकों को भी सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । बताया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर शंका होने पर तत्काल 112 नंबर और स्थानीय थाना को सूचना दें।
0 Comments