*साहिबगंज*:- पुलिस लाइन में अपने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम के पास फरियादी अपनी अपनी समस्याओं को लेकर जनता दरबार में पहुंचे। करीब 25 फरियादी ने एसपी के समक्ष अपनी अपनी समस्याओं को रखा। इस दौरान एसपी ने गंभीरता पूर्वक सभी की फरियाद सुन उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। वहीं एसपी ने ऑन स्पॉट ही संबंधित थाना प्रभारी को फोन करके तथा उनके आवेदन को WhatsApp पर भेज कर इन मामलों में अविलंब जांच करने का निर्देश दिया। वहीं आये फरियादियों को भी थाना प्रभारियों से मिलकर अपनी समस्याओं का निदान कराने को कहा।अधिकतर मामला जमीन & महिला पड़तारना से संबंधित है... जमीन की समस्याओं का निदान थाना दिवस में हर महीना के मंगलवार को अंचल अधिकारी के साथ थाना में किया जाता है!
0 Comments