गया के गांधी मैदान में प्रदेश उपाध्यक्ष के आवाहन एकदिवसीय बैठक का कार्यक्रम किया गया
संवाददाता राजेश कुमार मिश्रा
गया के गांधी मैदान के गांधी मंडप में राजद कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय बैठक किया बैठक के दरमियान राजद यूवा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर विश्वनाथ यादव ने मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर 2023 को संविधान दिवस के अवसर पर ग्राम चौपाल लगाकर विगत 9 सालों से भाजपा की सरकार ने पिछड़ों दलितों एवं वंचितों के हितों पर प्रहार किया है जिसके खिलाफ संविधान दिवस के अवसर पर नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बेरोजगारी, नई शिक्षा नीति, जाति जनगणना, एवं कमर तोड़ महंगाई के साथ केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। वही राजद के जिला प्रधान महासचीव पवन कुमार वर्मा ने गरीबी को लेकर युवा राजद द्वारा सभी प्रखंड मुख्यालय पर ग्राम चौपाल लगाकर संकेत दिया, और कहा की महागठबंधन के सरकार में 4 लाख युवकों को नौकरी दिया गया और आगे भी दिया जाएगा। इमामगंज प्रखंड अध्यक्ष दिनेश दास ने मीडिया को बताया की नई शिक्षा नीति से सबसे ज्यादा हानि एस.सी, एस.टी, ओ.बी.सी. और वंचित समाज के छात्रों की होगी निजी विश्वविद्यालय के आने से मौजूदा आरक्षण नीति पर अमल अब और मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2014 के पहले महंगाई डायन बनाकर खा रही थी तो अब चुड़ैल बनकर चबा रही है देश में बढ़ रहे दामों पर सांप सूंघ जाता है तो केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज पूरा देश महंगाई की मार झेल रहा है। खाद कीटनाशक एवं डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि से किसान परेशान है तो दाल, चावल, एवं साग, सब्जी की महंगाई गरीब को गला दबा रही है। इस एक दिवसीय बैठक के दौरान राजद के यूवा जिला अध्यक्ष दिव्यांश कुमार, जिला महासचिव चंदन कुमार, जिला उपाध्यक्ष गौरव सिन्हा एवम जिला के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments