Translate

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम जिले में दूसरे दिन कुल नौ जगहों पर शिविर लगाया गया है।

■ आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम

■ जिले में दूसरे दिन कुल नौ जगहों पर शिविर लगाया गया है।

================================

बोकारो :- आज दिनांक 25 नवंबर 2023 को बोकारो जिला अन्तर्गत आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे दिन जिले के चास प्रखंड के गोड़ावाली उत्तरी, गोड़ावाली दक्षिणी, माराफारी पुनर्वास में, चंदनकियारी प्रखंड के नायवन पंचायत भवन में, नावाडीह प्रखंड के पोखरिया पंचायत में, पेटरवार प्रखण्ड के पतली पंचायत में, बेरमो प्रखण्ड के गोविंदपुर बी, चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 24 एवं 25 के तेलीडीह स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान वरीय अधिकारियों के साथ-साथ प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारियों भी उपस्थिति है।

कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस विभागों द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी व लाभ से लाभान्वित किया गया। साथ ही आमजनों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान भी किया जा रहा है।