Translate

साइंस फॉर सोसाइटी गिरिडीह के तत्वाधान में आज दिनांक 24 नवंबर 2023 को 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 का विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सर जेसी बोस सी एम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में किया गया ।

गिरिडीह ---- साइंस फॉर सोसाइटी गिरिडीह के तत्वाधान में आज दिनांक 24 नवंबर 2023 को 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 का विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सर जेसी बोस सी एम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया‌ । तत्पश्चात पुष्प गुच्छ देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम की रूपरेखा पर बात करते हुए साइंस फॉर सोसाइटी की जिला समन्वयक श्रीमती शमा प्रवीण ने विस्तार में बताया कि 13 सितंबर 2023 को शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था । जिसमें बच्चे किस प्रकार से अपना प्रोजेक्ट तैयार कर पाएंगे उसे पर चर्चा की गई थी ।प्रदर्शनी का विषय था स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को समझना। उन्होंने यह भी बताया कि दिनांक 1 दिसंबर 2023 से 3 दिसंबर 2023 तक राज्य स्तरीय 31वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2023 के विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन एस आर डीएवी पब्लिक स्कूल पुनदाग रांची में होना प्रस्तावित है। संख्या के आधार पर बाल वैज्ञानिकों का चयन कर राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए भेजा जाएगा ।

 जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदया ने अपने अभिभाषण में कहा कि अधिक से अधिक बाल वैज्ञानिकों द्वारा अपने दिए गए विषय पर अपने शिक्षक की सहायता से प्रदर्शन तो कर ही रहे हैं । इसे और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है । विज्ञान में अधिक से अधिक बच्चे अपने प्रतिभा को निखारने के साथ पिछली वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं यही मेरी शुभकामना है । सीनियर ग्रुप में 58 और जूनियर ग्रुप में 8 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । जिसका परिणाम कल दिनांक 25 नवंबर 2023 को घोषित किया जाएगा । उपस्थित संख्या के आधार पर 8 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल वैज्ञानिकों को राज्य स्तर के लिए भेजा जाएगा । कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी के रूप में केशव कुमार प्रधानाध्यापक सी एम स्कूल आफ एक्सीलेंस पचंबा तथा मूल्यांकन के लिए विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों में चंद्रमणि प्रसाद, विकास भंडारी, रविकांत चौधरी, गजेंद्र प्रसाद, महेंद्र प्रसाद दांगी एवं प्रकाश कुमार का चयन जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा किया गया था । कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रवीण कुमार एवं प्रेम कुमार एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सविता कुमारी, मदन कुमार, कौशल कुमार उपस्थित थे । मंच संचालन एकेडमिक कोऑर्डिनेटर गजेंद्र प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन मुन्ना प्रसाद कुशवाहा प्रधानाध्यापक सी एम स्कूल आफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह द्वारा किया गया । कार्यक्रम सहायक के रूप में उप्पल एशियन हेरेंज, साकेत कुमार, मिथुन राज एवं अनुज कुमार उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments