Translate

पतना प्रखंड में आयोजित शिविर में सम्मिलित हुए उपायुक्त राम निवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम।

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज 

   आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के  तीसरे चरण में आज बरहेट प्रखंड के डोराय संथाली, पतना प्रखंड के बड़ा दिग्घी, राजमहल प्रखंड के पूर्वी नारायणपुर, बरहरवा प्रखंड के विनोदपुर, बोरियों प्रखंड के बड़ा मदन शाही, उधवा के चांदशहर पंचायत के पंचायत भवनों में शिविर आयोजित किए गए।


   इस बीच पतना प्रखंड के बड़ा दिग्घी पंचायत में आयोजित शिविर में उपायुक्त राम निवास यादव लोगों के बीच पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का उद्देश्य है सरकार द्वारा चलाई जा रही नई योजनाओं से लाभुकों को जोड़ना एवं वैसी योजनाएं जिसे लाभुक वंचित रह गए हैं, उसका लाभ देना एवं मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को हल करने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है। शिविर में कई स्टाल लगाए गए हैं जिनमें आप सभी ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है तथा योजनाओं से संबंधित समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के हर पंचायत में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच उन्होंने कई योजनाओं से संबंधित स्वीकृति पत्र का वितरण भी किया एवं स्वयं लोगों की समस्याएं सुनी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम भी उपस्थित थे जहां वह ग्रामीणों से भी रूबरू हुए।


  वही बरहेट प्रखंड मैं आयोजित शिविर में उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार एवं बोरियो प्रखंड के बड़ा मदन शाही पंचायत में अपर समरता विनय मिश्रण ने शिरकत की। जहां उन्होंने लोगों की समस्या सुनते हुए उनका ऑन द स्पॉट निपटारा करना सुनिश्चित किया जबकि लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण भी किया


जिला स्तर पर प्रखंड से आए सभी आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री की जा रही है तथा समस्याओं से संबंधित आवेदनों के निपटारे की प्रक्रिया भी जारी है।


Post a Comment

0 Comments