Translate

झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव आज छत्तीसगढ़ के जशपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विनय भगत के पक्ष में चुनाव प्रचार करने छत्तीसगढ़ पहुंचे

झारखंड सरकार के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव आज छत्तीसगढ़ के जशपुर विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विनय भगत के पक्ष में चुनाव प्रचार करने छत्तीसगढ़ पहुंचे।यहां उन्होंने कई छोटी बड़ी चुनावी सभाओं को संबोधित किया एवं कांग्रेस पार्टी के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की।
उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस अच्छा काम कर रही है और एक बार फिर यहां कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। जशपुर चुनावी सभा में डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने कहा आदिवासी की धार्मिक पहचान होनी चाहिए जो हमें चाहिए।हम ना तो क्रिश्चियन है, ना मुस्लिम है, ना हिंदू है,हम समाज में रहते हैं लेकिन हमारी अलग पहचान है।हम प्रकृति की पूजा करते हैं,पेड़ पौधे की पूजा करते हैं,कर्मा के समय में हम करम डाल की पूजा करते हैं,सरहुल में भी प्रकृति की पूजा करते हैं, जिससे हम खाते पीते हैं,हमारी जिंदगी जीते हैं तो सरना कोड हमें मिलनी चाहिए,तभी देश में हमारी पहचान बनेगी।
एक अन्य सभा में डॉ उरांव ने कहा कांग्रेस पार्टी ही एक पार्टी है जो आदिवासियों एवं मूलवासियों के लिए सोचती है।जनता की कृपा से अगर सरकार यहां बनेगी तो गरीबों को अगर फ्री में राशन मिलेगा तो महंगाई का असर नहीं होगा,लुंगी,धोती,साड़ी भी अगर कम कीमत में मिलेगा तो महंगाई का असर नहीं होगा,हमारे बच्चों को किताबें,साइकिल मुफ्त में या सस्ती दरों पर मिलेगा तो भी महंगाई का असर नहीं होगा।
इसके पूर्व जशपुर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पारंपरिक रीति रिवाज से वित्त मंत्री का स्वागत किया एवं उनके समर्थन में नारे लगाये।

Post a Comment

0 Comments