Translate

बीडीओ ने लिया छठ घाटों का जायजा दिए आवश्यक निर्देश 13. 11. 2023 को आगामी छठ महापर्व के मद्देनजर छठ घाटों की साफ सफाई

बीडीओ ने लिया छठ घाटों का जायजा दिए आवश्यक निर्देश  13. 11. 2023 को आगामी छठ महापर्व के मद्देनजर छठ घाटों की साफ सफाई एवं विधि व्यवस्था का जायजा लेने हेतु नामकुम प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने प्रखंड अंतर्गत स्थित विभिन्न छठ घाट का निरीक्षण किया। जिसमें स्वर्णरेखा नदी छठ घाट रेलवे क्रॉसिंग, टाटी पूर्वी पंचायत स्थित छठ घाट, टाटी पश्चिमी पंचायत अंतर्गत छठ घाट, आरा पंचायत स्थित छठ घाट आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि छठ पर्व से पूर्व समुचित साफ सफाई में तेजी लाते हुए साफ सफाई पूर्ण कराएं तथा बिजली एवं सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करने को निर्देश दिए ताकि छठ महापर्व में व्रतियों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। इस अवसर पर टाटी सिलवे थाना प्रभारी महेंद्र करमाली , सहायक अभियंता मनोज कुमार , कनिय अभियंता विश्वजीत यादव, वीरेंद्र कुमार आदिवासी ,स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक मुन्ना कुमार, टाटी पूर्वी मुखिया कृष्णा पाहन ,पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार, टाटी पश्चिमी मुखिया सुनीता देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शैलेश मिश्रा, समाजसेवी रमेश पांडे, रेलवे क्रॉसिंग छठ पूजा कमेटी के अध्यक्ष दीपक राणा, जलसहिया तथा ग्रामीण उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments